Gujarat: तापी जिले का डोसा वाला डैम हुआ ओवरफ्लो, 17 गांव हाईअलर्ट पर, डैम की ड्रोन तस्वीरें वायरल

Gujarat: तापी जिले का डोसा वाला डैम हुआ ओवरफ्लो, 17 गांव हाईअलर्ट पर, डैम की ड्रोन तस्वीरें वायरल

डोस वाला डैम के ओवरफ्लो होने की ड्रोन से खींची गई तस्वीरें भी सामने आई हैं. इन तस्वीरों के ज़रिए आप देख सकते हैं कि डोस वाला डैम किस तरह ओवरफ्लो हो गया है. डैम पानी से लबालब भर गया है और पानी डैम के ऊपर से बह रहा है.

Advertisement
तापी जिले का डोसा वाला डैम हुआ ओवरफ्लो, 17 गांव हाईअलर्ट पर, डैम की ड्रोन तस्वीरें वायरलडोसवाला डैम के ओवरफ्लो होने की ड्रोन तस्वीरें आई सामने

दक्षिण गुजरात में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है. इस बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं तो वहीं दूसरी ओर बांध भी ओवरफ्लो हो गए हैं, जिसका पानी लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. दक्षिण गुजरात के तापी जिले में स्थित डोस वाला डैम भी 23 जुलाई की रात से ओवरफ्लो हो गया है. बांध के ओवरफ्लो होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं. तापी जिले के सोनगढ़ में स्थित डोस वाला डैम के ओवरफ्लो होने के कारण इसका पानी मिंडोला नदी को प्रभावित कर रहा है. स्थिति को देखते हुए बांध के आसपास के 17 गांवों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.

दक्षिण गुजरात में बारिश का कहर
दक्षिण गुजरात में बारिश का कहर

डोस वाला डैम ओवरफ्लो

डोस वाला डैम के ओवरफ्लो होने की ड्रोन से खींची गई तस्वीरें भी सामने आई हैं. इन तस्वीरों के ज़रिए आप देख सकते हैं कि डोस वाला डैम किस तरह ओवरफ्लो हो गया है. डैम पानी से लबालब भर गया है और पानी डैम के ऊपर से बह रहा है. पिछले कुछ दिनों से दक्षिण गुजरात में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से यह स्थिति पैदा हुई है. डैम के ओवरफ्लो होने की वजह से इसका पानी इससे जुड़ी नदियों और नालों में पहुंच रहा है, जो कुछ लोगों के लिए नुकसानदेह साबित होगा, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह खेती के लिहाज से फायदेमंद भी साबित हो सकता है.

डोस वाला डैम ओवरफ्लो
डोस वाला डैम ओवरफ्लो

17 गांवों को किया गया अलर्ट

तापी जिले में स्थित डोस वाला डैम के कार्यकारी अभियंता के एस पटेल ने बताया कि जो डैम ओवरफ्लो हुआ है वह 112 साल पुराना है. 23 जुलाई की रात करीब 12:00 बजे डैम ओवरफ्लो हुआ. इसकी क्षमता 3.33 एमसीएम है. डैम के ओवरफ्लो होने से इसके आसपास के 17 गांवों को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही इस डैम से जुड़ी नदी और नहरों के पानी से भी गांवों को फायदा होगा. डैम ओवरफ्लो होने से कुल 17 गांवों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, जिसमें सोनगढ़ तहसील के 7 गांव, व्यारा तहसील के 8, वालोद तहसील के 2 गांव शामिल हैं. (संजय सिंह राठौड़ की रिपोर्ट)

POST A COMMENT