 Delhi weather: दिल्ली में बारिश की चेतावनी
Delhi weather: दिल्ली में बारिश की चेतावनीदिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने कहा है कि दिल्ली में हल्की बारिश या तूफान के साथ 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो बढ़कर 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. कुछ दिनों का पैटर्न देखें तो दिल्ली-एनसीआर में शाम में मौसम की ऐसी गतिविधि देखी जा रही है. शाम के वक्त तेज हवाएं चलती हैं और फिर बारिश होती है. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि ट्रैफिक जाम होना और बिजली की समस्या आम लोगों को परेशान करती है.
IMD ने कहा है, अगले 2 दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है और उसके बाद इसकी तीव्रता में कमी आएगी. अगले 3 दिनों के दौरान दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में गरज के साथ बारिश और तेज/तूफ़ानी हवाएं जारी रहने की संभावना है. दिल्ली में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से 60 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार तक पहुंचने वाली तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश/तूफ़ान की संभावना है. हालांकि दिल्ली के लिए यह अलर्ट 2-3 घंटे के लिए ही दिया गया.
मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ अब उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू के निचले और मध्यम क्षोभमंडल स्तरों पर एक चक्रवाती सर्कुलेशन के रूप में देखा गया है. इसके साथ ही हरियाणा और आसपास के क्षेत्र में निचले क्षोभमंडल स्तरों में एक ऊपरी हवा का चक्रवाती सर्कुलेशन मौजूद है. पूर्वी बिहार और आसपास के क्षेत्र में निचले क्षोभमंडल स्तरों में एक ऊपरी हवा का चक्रवाती सर्कलेशन मौजूद है.
ये भी पढ़ें: Weather News: दिल्ली में आज भी IMD का ऑरेंज अलर्ट, राजस्थान में पलटी मारेगा मौसम
जम्मू-कश्मीर-लद्दाख गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली में 40-50 किमी/घंटा की गति वाली तेज हवाओं के साथ हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान में कुछ अलग-अलग स्थानों पर 02 और 03 जून को बारिश की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक, उत्तराखंड में 02 जून को, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान में 02 और 03 जून को 50-60 किमी/घंटा की गति वाली तूफानी हवाएं, जो 70 किमी/घंटा तक पहुंच सकती हैं. उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा में 03 जून को और पूर्वी राजस्थान में 02 और 03 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. पश्चिम राजस्थान में 02-05 जून के दौरान अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Weather News: दिल्ली में IMD का येलो अलर्ट, कर्नाटक से लेकर असम तक भारी बारिश की चेतावनी
अगले 7 दिनों तक उत्तर-पूर्व भारत में अधिकांश स्थानों पर हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है, जिसमें 02 और 03 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और उसके बाद के 2 दिनों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 02-06 जून तक, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड में 02-04 जून तक 40-50 किमी/घंटा की गति वाली तेज हवाओं के साथ हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है. पश्चिम मध्य प्रदेश में 03 और 04 जून को 50-60 किमी/घंटा की गति वाली तूफानी हवाएं, जो 70 किमी/घंटा तक पहुंच सकती हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today