दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलेगा. मार्च का पहला हफ्ता खत्म होते ही, मौसम विभाग (IMD) ने आगामी सप्ताह के लिए मौसम का अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 9 से 15 मार्च तक मौसम में बड़ा बदलाव आएगा. इस दौरान मौसम विभाग ने कई जगहों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
आईएमडी के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में दस्तक देने वाला है. इसका असर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और आसपास के क्षेत्रों में दिखाई देगा. 9 से 15 मार्च के बीच इन इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान की संभावना भी जताई गई है.
वहीं, दिल्ली-एनसीआर का मौसम भी प्रभावित हो सकता है. पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक पहुंच सकता है. 10 मार्च को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश और आंधी की चेतावनी है, जबकि दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम में ठंडक का अहसास हो सकता है, लेकिन इसके साथ ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में तापमान में भी बदलाव देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: सावधान! बारिश के साथ होगा वज्रपात, बिहार सहित इन राज्यों में अलर्ट जारी
अगर मध्य और पश्चिमी भारत की बात करें, तो गुजरात के कच्छ क्षेत्र में आज से हीटवेव की शुरुआत हो चुकी है. 9 से 12 मार्च के बीच यह हीटवेव गुजरात के अन्य हिस्सों और कोंकण तक फैल सकती है. इसके कारण इन इलाकों में तीव्र गर्मी और लू की स्थिति बन सकती है.
पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 12-14 मार्च तक बारिश की संभावना जताई गई है. पंजाब में 12 से 14 मार्च, हरियाणा में 13 और 14 मार्च और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 मार्च को बारिश होने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: Potato Mandi Price Today: 07 March 2025 आलू का मंडी भाव, जानें आलू का ताजा रेट
कुल मिलाकर, अगले हफ्ते दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. जहां एक ओर पहाड़ी राज्यों में बारिश का दौर चलेगा, वहीं दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम में ठंडक और हल्की बारिश का असर देखने को मिल सकता है. वहीं, मध्य और पश्चिमी भारत में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. इस दौरान, लोग मौसम की तब्दीली के लिए तैयार रहें और सुरक्षित रहें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today