IMD Weather Latest Updates: भारत में कई राज्यों में ठंड का हल्का असर होना शुरू हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, 14-15 नवंबर के बाद ठंड की शुरुआत होने की संभावना है. हालांकि, पिछले 24 घंटों में कई राज्यों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया है. वहीं कई राज्यों में कोहरा देखने को मिल रहा है, जिसके चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. दिल्ली-एनसीआर में भी सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस हो रही है. इसके अलावा दक्षिण भारत में कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट है.
दिल्ली-एनसीआर की हवा पिछले कुछ दिनों से लगातार खराब और बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है. सोमवार को भी कई इलाकों में यहां एक्यूआई 200 से 400 के बीच दर्ज किया गया. वहीं, आज मंगलवार को भी यहां प्रदूषण बढ़ा हुआ है. दिल्ली के तामपान की बात करें तो अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापामन 16 से 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अुनमान है. साथ ही अगले तीन दिन सुबह के समय मध्यम कोहरा छाया रहेगा. वहीं, कई इलाकों में प्रदूषण के चलते धुंध की परत छाई रह सकती है.
हिमाचल प्रदेश और पंजाब में घने और बहुत घने कोहरे की स्थिति बन रही है. मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है. लोगों को वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है. आईएमडी ने आज के लिए दक्षिण भारत में तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और रायलसीमा में गरज-चमक के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें - बदलते मौसम में ऐसे करें गाय-भैंस की खास देखभाल, ना दूध घटेगा, ना आएगी बीमारी
उत्तराखंड में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस तक अधिक दर्ज किया जा रहा है. आईएमडी के मुताबिक, राज्य में आने वाले चार दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मैदानी क्षेत्र देहरादून, रुड़की, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में सुबह के समय कुहासा और धुंध छाए रहने का अनुमान है. वहीं, दिन में पहाड़ी इलाकों में चटख धूप खिल सकती है. मुक्तेश्वर और टिहरी जैसे पहाड़ी इलाकों में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ऊपर बना हुआ है, जिसके चलते ठंड महसूस नहीं हो रही है.
भोपाल समेत मध्य प्रदेश में तापमान में कम-ज्यादा हो रहा है. सोमवार को भोपाल में रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा तो वहीं, दिन में चटख धूप खिली, जिसकी वजह से अधिकतम तापमान 0.8 डिग्री बढ़कर 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में कुछ स्थानों को छोड़कर अभी तेज ठंड पड़ने का अनुमान नहीं है. नवंबर के चौथे हफ्ते से सर्दी की शुरुआत होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज शुष्क हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहेगा. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, वेदर सिस्टम बदलने से एक हफ्ते बाद ठंड की शुरुआत हो सकती है. आसमान में हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है.
यह खबर अपडेट की जा रही है...
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today