Weather News: सर्दी में आज से गिरावट का अनुमान, कोहरे से राहत मिलने के कोई आसार नहीं

Weather News: सर्दी में आज से गिरावट का अनुमान, कोहरे से राहत मिलने के कोई आसार नहीं

मौसम विभाग ने कहा कि हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पंजाब के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सामान्य ठंड से गंभीर ठंडे दिन की स्थिति जारी रहने की संभावना है. 11 तारीख को अलग-अलग हिस्सों में ठंडी की स्थिति कम होने और उसके बाद समाप्त होने की संभावना है. 11 जनवरी को राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में अधिक सर्दी की स्थिति जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है.

Advertisement
Weather News: सर्दी में आज से गिरावट का अनुमान, कोहरे से राहत मिलने के कोई आसार नहींसर्दी से राहत मिलने के आसार हैं

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने अपने मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि 11 जनवरी, 2024 से उत्तर पश्चिम भारत में गंभीर ठंड की स्थिति कम होने की संभावना है. साथ ही अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. अभी उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंडी हवाएं चल रही हैं जिससे सर्दी बढ़ गई है. साथ ही कोहरे बहुत अधिक बढ़ गया है जिसने ठंड को और ज्यादा बढ़ा दिया है. लोग घरों में कैद हो गए हैं. सुबह के वक्त कोहरा और ठंड इतना ज्यादा होता है कि लोग घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझते.

मौसम विभाग ने कहा है कि 11 और 12 जनवरी, 2024 को उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में सुबह कुछ घंटों के लिए घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी. 11-15 तारीख के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम और मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में सुबह कुछ घंटों के लिए घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही 11 और 12 जनवरी को जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी कोहरा छाया रहेगा.

क्या कहा मौसम विभाग ने?

मौसम विभाग ने कहा कि हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पंजाब के कुछ हिस्सों और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सामान्य ठंड से गंभीर ठंडे दिन की स्थिति जारी रहने की संभावना है. 11 तारीख को अलग-अलग हिस्सों में ठंडी की स्थिति कम होने और उसके बाद समाप्त होने की संभावना है. 11 जनवरी को राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में अधिक सर्दी की स्थिति जारी रहने और उसके बाद कम होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Explainer: EL Nino का असर...फिर भी देश के कई राज्‍यों में प्रचंड ठंड,  क्‍या है वजह  

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3-4 दिनों के दौरान मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान देश में ठंडी हवाओं की कोई संभावना नहीं है. 11 और 12 जनवरी, 2024 को उत्तराखंड में ज़मीन पर पाला पड़ने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में अभी किसी तरह की बर्फबारी नहीं देखी जा रही है और आगे भी इसमें कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. कश्मीर में भी बर्फबारी कम है और सैलानियों को निराशा हाथ लग रही है.

निचले क्षोभमंडल स्तर पर केरल तट पर एक चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके प्रभाव में अगले 02 दिनों के दौरान तमिलनाडु, केरल, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और उसके बाद शुष्क मौसम होने की संभावना है. दक्षिण तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. मध्य प्रदेश, गुजरात, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

कहां कितना तापमान

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री सेल्सियस और मध्य प्रदेश और बिहार में 11-13 डिग्री सेल्सियस के बीच है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर ये सामान्य (-1.0°C से +1.0°C) है और बिहार, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 2-4°C ऊपर और कई स्थानों पर सामान्य से नीचे (1.0°C से -3.0°C तक) है. राजस्थान Rajasthan में बुधवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस सीकर (पूर्वी राजस्थान) में दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: पहाड़ों से बर्फबारी-बारिश गायब-खेती चौपट! सीनियर साइंटिस्ट से जानिए क्या है इसकी वजह

मंगलवार को पंजाब के अधिकांश स्थानों पर, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई स्थानों पर, राजस्थान के कुछ हिस्सों में और उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन की स्थिति बनी रही. दिल्ली में कुछ स्थानों पर और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग हिस्सों में ठंडे दिन की स्थिति बनी रही.

 

POST A COMMENT