बिहार में मौसम ने बदली करवट, बारिश और ठंडी हवाओं से मिली तपिश से राहत  

बिहार में मौसम ने बदली करवट, बारिश और ठंडी हवाओं से मिली तपिश से राहत  

मौसम विभाग का कहना है कि 30 अप्रैल तक पूरे बिहार में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर बारिश होती रहेगी. उत्तर और दक्षिण बिहार दोनों हिस्सों में तापमान में गिरावट के साथ ठंडी हवाएं चलेंगी.

Advertisement
बिहार में मौसम ने बदली करवट, बारिश और ठंडी हवाओं से मिली तपिश से राहत  बिहार में बदला मौसम का हाल

बिहार में भीषण गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है. पिछले दो दिनों से मौसम ने करवट ली है और लगभग सभी जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चली हैं. तापमान में भी अच्छी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को तपिश से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को पटना, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, नवादा और दरभंगा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में सुबह 9 बजे तक तेज हवाएं (30 से 40 किमी/घंटा), हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

इन जिलों में येलो अलर्ट

मुजफ्फरपुर, मुंगेर, वैशाली, बांका और भागलपुर में येलो अलर्ट जारी हुआ है. यहां भी हल्की बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. वहीं, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सुपौल और अररिया में भी बारिश और वज्रपात का पूर्वानुमान है.

30 अप्रैल रहेगा ऐसा ही मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि 30 अप्रैल तक पूरे बिहार में बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर बारिश होती रहेगी. उत्तर और दक्षिण बिहार दोनों हिस्सों में तापमान में गिरावट के साथ ठंडी हवाएं चलेंगी.

ये भी पढ़ें: ठंडा पानी, चीनी और भुने हुए जौ का आटा...लू और गर्मी में पशुओं का ऐसे रखें खयाल

कहां कितनी हुई बारिश? 

सोमवार को दरभंगा के हायाघाट में सबसे ज्यादा 74 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा मधुबनी के पंडौल में 66.4 मिमी, किशनगंज में 62 मिमी, पूर्वी चंपारण में 51.2 मिमी, सुपौल में 39 मिमी, मुजफ्फरपुर में 38.2 मिमी और पूर्णिया में 36 मिमी बारिश हुई. लगातार बारिश और बादलों की वजह से गर्मी में राहत मिली है.

ये भी पढ़ें: 'थार रेगिस्तान में बदल जाएगा पाकिस्तान, हम तो भूख से मर जाएंगे'... सिंधु जल संधि रोकने पर बोली महिला

तापमान में आई गिरावट 

मंगलवार को रोहतास का डेहरी सबसे गर्म रहा, जहां 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. बाकी जिलों में तापमान 35 डिग्री से नीचे रहा. पटना में तापमान 6.5 डिग्री गिरकर 30 डिग्री पर पहुंच गया. सबसे ठंडा दरभंगा रहा, जहां का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा.

मौसम विभाग ने लोगों को बिजली गिरने और तेज हवा से सावधान रहने को कहा है. घर से बाहर निकलते समय मौसम का हाल जरूर जान लें और बारिश या वज्रपात के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें.

POST A COMMENT