मध्य अप्रैल आते-आते गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है. उत्तर भारत के कई राज्यों में पारा 40-41 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा है. राजस्थान का श्री गंगानगर शहर सबको पीछे छोड़ते हुए 42 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज कर रहा है. उधर दक्षिण भारत में गर्मी के लिए कुख्यात आंध्र प्रदेश के 12 मंडलों में बेहद खतरनाक लू की आशंका जताई गई है. इसके अलावा शनिवार को ही इस लू के खतरे में यहां के 115 मंडलों को शामिल कर लिया गया.
आंध्र प्रदेश में अभी 26 जिले हैं जिनके तहत कई सौ मंडल आते हैं. इन मंडलों को अभी मौसम विभाग ने बांटा है और हर मंडल स्तर पर लू की स्थिति बताई जा रही है. आंध्र प्रदेश में लू के चलते बहुत अधिक लोगों की मौत होती है क्योंकि वहां इसका प्रकोप बहुत गंभीर रहता है.
आंध्र प्रदेश स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (APSDMA) के मैनेजिंग डायरेक्टर बीआर आंबेडकर ने प्रदेश के लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी. लू से बचने और खुद को बचा कर चलने की हिदायद दी. आंध्र प्रदेश के 12 मंडलों में भीषण गर्मी की लहर का अनुमान है, सात पार्वतीपुरम मान्यम जिले से हैं, चार अनाकापल्ली से और एक काकीनाडा से है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान के इस शहर में पारा पहुंचा 40 के पार, धूप और लू के थपेड़ों से लोग बेहाल
एपीएसडीएमए ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, इसी तरह अल्लुरी सीताराम राजू जिले में सात, अनाकापल्ली में 13, पूर्वी गोदावरी में 10, एलुरु में एक, गुंटूर में छह और काकीनाडा में 16 मंडलों में लू चलने की आशंका है. इसी तरह, कोनासीमा जिले में छह मंडलम, कृष्णा में दो, एनटीआर में चार, पलनाडू में तीन, पार्वतीपुरम में सात, श्रीकाकुलम में 13, विशाखापत्तनम में तीन और विजयनगरम में 24 मंडलों में झुलसा देने वाला मौसम हो सकता है.
अब बात राजस्थान की. शुक्रवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में पारा तेजी से चढ़ गया. यहां के श्री गंगानगर को प्रदेश का सबसे गर्म स्थान के रूप में दर्ज किया गया, जहां अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग (MeT) के अनुसार, राज्य में कई स्थानों पर दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Heat Wave: पूरे उत्तर भारत में गर्मी का सितम, कई शहरों में 40 के पार पहुंचा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन-चार दिनों तक अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा, जिसके दौरान दिन के तापमान में 1-2 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिसके प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर एक दो दिनों तक गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.(PTI)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today