उत्तर प्रदेश में बीते 5 सितंबर से मानसूनी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया हैं. किसान इस बारिश का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे क्योंकि उनकी खरीफ की फसल अब सूखने लगी थी. बारिश की वजह से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार धान और दलहनी फसलों के लिए यह बारिश वरदान है जबकि गन्ने की फसल को कई जिलों में इस बारिश से नुकसान भी हुआ है. पीलीभीत जिले में गन्ने की फसल काफी बड़ी हो गई है वहां पर लगातार हो रही बारिश और हवा के चलते खेत में ही फसल अब गिरने लगी है.
धान के किसान बारिश को लेकर काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. खास तौर से पूर्वांचल तराई इलाके में धान की फसल बड़े पैमाने पर होती है. वहीं धान का कटोरा कहे जाने वाले चंदौली में भी बारिश से धान के किसानों को काफी राहत मिली है. जब तक बारिश नहीं हुई थी किसान फसल की सिंचाई को लेकर काफी चिंतित थे. मिर्जापुर, सोनभद्र और चंदौली के इलाकों में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए थे. ऐसे में किसानों के लिए बारिश वरदान साबित हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार तक बारिश की संभावना जताई गई है. इससे धान ही नहीं बल्कि खरीफ की अन्य फसलों को भी लाभ मिलेगा. वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक अखिलेश दुबे ने बताया की धान की फसल के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद रहेगी. जिन इलाकों में गन्ने की फसल बारिश की वजह से गिर गई है वहां नुकसान की आशंका है. मौसम साफ होने पर किसान गन्ने को सीधा करके बांधने का प्रयास करें.
ये भी पढ़ें :Paddy crop: चूहों ने बर्बाद कर दी धान की फसल, कृषि विभाग की लापरवाही से बर्बाद हो रहे किसान
5 सितंबर से उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश से खरीफ की फसलों को बड़ा लाभ मिलेगा. कृषि वैज्ञानिक डॉ. अखिलेश दुबे ने बताया की फसलों के लिए यह बारिश बेहद जरूरी थी. इससे नुकसान कम फायदा ज्यादा होगा. धान, बाजार, उर्द ,मूंग जैसी फसलों के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद साबित होगी.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. वही मौसम विभाग ने 10 सितंबर तक प्रदेश में बारिश होने का पूर्वानुमान हैं. मौसम विभाग के अनुसार फिरोजाबाद, आगरा ,अलीगढ़, हाथरस, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा ,झांसी ,कानपुर नगर, उन्नाव ,लखनऊ, रायबरेली जनपदों में भारी बारिश होने की संभावना है .
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today