Weather News: साल के आखिरी दिन बारिश और ठंड का अलर्ट जारी, जानें कहां-कैसा रहेगा मौसम

Weather News: साल के आखिरी दिन बारिश और ठंड का अलर्ट जारी, जानें कहां-कैसा रहेगा मौसम

IMD Weather Update: उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के असर से भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट है. पंजाब, हरियाणा, यूपी में घना कोहरा और बिहार-पूर्वी यूपी में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली में भी कोहरा और ठंड जारी रहेगी. पढ़ें मौसम का पूरा अपडेट...

Advertisement
Weather News: साल के आखिरी दिन बारिश और ठंड का अलर्ट जारी, जानें कहां-कैसा रहेगा मौसमआज का मौसम

देश के कई हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर सख्त रुख अपना लिया है. मौसम विभाग ने साल के आखिरी दिन और नए साल की शुरुआत में मौसम के हाल काे लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 1 जनवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन, सड़क बंद होने और हवाई सेवाओं पर असर की आशंका जताई गई है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 2 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

मैदानी इलाकों की बात करें तो 1 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घने से बहुत घना कोहरा बने रहने का अलर्ट है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और ओडिशा में 2 जनवरी तक विजिबिलि‍टी बेहद कम रह सकती है. बीते दिन भी कई इलाकों में विजिबिलि‍टी 0 से 50 मीटर तक दर्ज की गई, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित रहा. अमृतसर, लुधियाना, आगरा, प्रयागराज और ग्वालियर जैसे शहरों में सुबह के समय हालात बेहद खराब रहे.

उत्तर-पश्चिम भारत में बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, ठंड के मोर्चे पर भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज दिन में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे यानी कड़ाके की ठंड की स्थिति रहने का अनुमान है. वहीं, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में शीत लहर का असर जारी है. बीते दिन मैदानी भारत में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस मध्य प्रदेश के नौगांव में रिकॉर्ड किया गया.

इधर, तापमान के रुझान पर नजर डालें तो उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक बढ़ सकता है, लेकिन इसके बाद फिर गिरावट आने की संभावना है. मध्य भारत में तापमान धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री तक बढ़ेगा. वहीं, पूर्वी भारत में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, जबकि महाराष्ट्र और गुजरात में अगले कुछ दिनों में हल्की गिरावट और फिर बढ़ोतरी के संकेत हैं.

दिल्ली-NCR में बारिश का अनुमान

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक कोहरे का असर बना रहेगा. आज सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा देखने को मिल सकता है. दिन का अधिकतम तापमान 20 से 23 डिग्री और न्यूनतम 7 से 10 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. 1 जनवरी को कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हो सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी. हवाएं ज्यादातर पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी दिशा से चलेंगी और रफ्तार 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी.

विभिन्‍न राज्यों के मौसम हाल

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में भी नए साल की शुरुआत में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. मछुआरों को दक्षिणी बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के कुछ हिस्सों में समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

खेती-किसानी के लिए सलाह

इधर, मौसम विभाग के डिवि‍जन एग्रोमेट ने किसानों और पशुपालकों को ठंड और शीतलहर को देखते हुए सलाह जारी की है और खास सतर्कता बरतने की जरूरत बताई है. किसान फसलों को ठंड से बचाने के लिए हल्की और बार-बार सिंचाई करें. सब्जी और फलदार पौधों को पुआल या प्लास्टिक शीट से ढकें. 

वहीं, पशुपालक पशुओं को रात में खुले में न रखें और सूखा बिछावन दें. पोल्ट्री फार्म में तापमान बनाए रखने के लिए कृत्रिम रोशनी का इस्‍तेमाल करें. कोहरे के दौरान खेतों में काम करते समय सावधानी बरतें.

POST A COMMENT