मौसम विभाग ने यूपी में लखनऊ, बाराबंकी और रायबरेली जिलों में कुछ स्थानों पर अगले 3 घंटों में तूफानी हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने का रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग ने बिजनौर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, संभल, शामली, अलीगढ़ और गोंडा जिलों में एक दो स्थानों पर 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का येलो अलर्ट और बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर एवं गौतम बुद्ध नगर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आपको बता दें यूपी सहित पूरे उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से मौसम की यही स्थिति देखने को मिल रही है. जिस वजह से चिलचिलाती गर्मी और लू से लोगों को राहत मिल रही है. हालांकि किसानों के लिए यह बारिश मुसीबत का भी सबब बन रही है और आने वाले दिनों में भी बन सकती है.
IMD की मानें तो यूपी के कई जिलों में 3 घंटे के अंदर गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. अगले 3 घंटे के अंदर एनसीआर, बागपत, इगलास, मुजफ्फरनगर, नजीबाबाद, बिजनौर, खतौली, हस्तिनापुर, बड़ौत, मेरठ, अमरोहा, गढ़ मुक्तेश्वर, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, खुर्जा, अतरौली और नंदगांव में तेज गरज के साथ बारिश पड़ सकती है.
आपको बता दें कि IMD की तरफ से यूपी के 75 जिलों में आंधी और बारिश का भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी के साथ यूपी में ओले भी गिर सकते हैं. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आने वाले 5 दिनों तक यूपी का मौसम ऐसा ही रह सकता है.
ये भी पढ़ें: Weather Update : अगले 24 घंटे के दौरान इन 16 राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
बता दें कि बीते रविवार को भी यूपी के कई जिलों में बारिश हुई थी, जिससे मौसम बदल गया था. आज यानी सोमवार को भी यूपी के मुरादाबाद, राजधानी लखनऊ समेत कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई है. मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को फिलहाल भीषड़ गर्मी से राहत मिली है.
दिल्ली में, मौसम विज्ञानियों ने रविवार को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह मुंबई के कई हिस्सों में रविवार को लगातार दूसरे दिन हल्की बारिश हुई. मुंबई में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार किसानों और बागवानों को सावधान रहने की जरूरत है. मौसम की ऐसी स्थिति में किसान जल्द से जल्द अपनी खुले में रखी फसल को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दें. अगर नहीं पहुंचा सकते हैं तो ढक दें, ताकि उपज भीग कर खराब नहीं हो.
जब मौसम बहुत खराब होता है और उससे नुकसान होने की आशंका होती है तो मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी किया जाता है. यह खतरनाक मौसम की स्थिति का संकेत है.रेड अलर्ट के जरिए लोगों को इस दौरान सुरक्षित जगहों पर रहने और अपनी चीजों का ध्यान रखने का संकेत दिया जाता है. विशेष रूप से किसानों और पशुपालकों के लिए विशेष जानकारी दी जाती है ताकि फसलों और पशुओं को कोई नुकसान न हो.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today