मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है. इसके बाद यहां के तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है. साथ ही बारिश होने के बाद मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लोग सोमवार की सुबह बारिश के साथ उठे और इस दौरान हवा में हल्की ठंडक भी महसूस की. मध्य प्रदेश के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 'ऑरेंज' अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि सोमवार को पश्चिम और पूर्वी एमपी के अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ-साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है इसके साथ ही कई स्थानों पर बिजली गिरने के साथ आंधी आने की संभावना है. इस लिए उन क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कहा गया है.
मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ो के अनुसार सोमवार सुबह 8.30 बजे समाप्त 24 घंटे की अवधि के दौरान झाबुआ जिले में सबसे अधिक 110.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि बड़वानी जिले में 109 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. आईएमडी के भोपाल केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अशफाक हुसैन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पश्चिमी मध्य प्रदेश के इंदौर में 51 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि भोपाल शहर और अन्य इलाकों में 3.6 मिमी बारिश हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि बड़वानी जिले के नौ इलाकों में 64.5 से 115.5 मिमी के बीच भारी बारिश हुई.
ये भी पढ़ेंः Wool Production: साल 2022-23 में बढ़ गया लगातार घटने वाला ऊन उत्पादन, पढ़ें डिटेल
पिछले 24 घंटों में पश्चिमी मध्यप्रदेश के कई हिस्सों और राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश हुई. हुसैन ने कहा कि राज्य के पूर्वी हिस्सों में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर अधिक बारिश होने की उम्मीद है, हालांकि उन्होंने कहा कि मंगलवार से राज्य में बारिश की गतिविधि कम होने की उम्मीद है. बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में पारा कुछ डिग्री नीचे गिर गया, जिससे दिन का मौसम थोड़ा ठंडा हो गया.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश में धान की रिकॉर्ड तोड़ खरीद, किसानों के खाते में पहुंचे 45 करोड़ रुपये
स्काईमेट वेदर के अनुसार पश्चिमी हिमालय के उपर एक पश्चिमी विक्षोभ है जिसके प्रभाव के कारण पूरे उत्तर भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम दर्ज के बारिश हो सकती है साथ ही हल्की गर्जन के साथ कहीं कहीं वज्रपात होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र गोवा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में अगले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है. इससे इन राज्यों के तापमान में और कमी आएगी. इधर दिल्ली में भी आज रात हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया गया है, साथ ही कहा गया है कि कल सुबह यहां पर कोहरा छाया रहेगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today