ओडिशा में हुई बारिश के बाद बोले राज्य के कृषि मंत्री, सूखे के संकट से बाहर निकल रहा है प्रदेश

ओडिशा में हुई बारिश के बाद बोले राज्य के कृषि मंत्री, सूखे के संकट से बाहर निकल रहा है प्रदेश

कृषि मंत्री ने कहा की भगवान की कृपा से राज्य के लगभग सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई है. पर अगर अगले चार से पांच दिनों तक ऐसी बारिश नहीं होती तो हमे सूखे की स्थिति का सामना करना पड़ता. हालांकि अब स्थिति में सुधार होता दिखाई दे रहा है.

Advertisement
ओडिशा में हुई बारिश के बाद बोले राज्य के कृषि मंत्री, सूखे के संकट से बाहर निकल रहा है प्रदेशओडिशा में कम हुआ सूखे का खतरा फाइल फोटोः किसान तक

ओडिशा में बारिश की कमी के कारण मंडरा रहे सूखे के संकट के बीच राज्य के कृषि मंत्री रणेंद्र प्रताप स्वैन ने कहा है कि पिछले दिनों हुई अच्छी बारिश ने राज्य में सूखे के संकट को कम करने का कार्य किया है. प्रदेश में लंबे समय से किसान अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे थे. इसके कारण सूखे जैसे हालात हो गए थे पर पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण स्थिति में सुधार होने की संभावना है. इसे देखते हुए राज्य के कृषि मंत्री का यह बयान आया है. अधिकारियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को अच्छी फसल हासिल करने के लिए यह जरूरी है कि जुलाई के महीने में अच्छी बारिश हो.

कृषि मंत्री ने कहा की भगवान की कृपा से राज्य के लगभग सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई है. पर अगर अगले चार से पांच दिनों तक ऐसी बारिश नहीं होती तो हमे सूखे की स्थिति का सामना करना पड़ता. हालांकि अब स्थिति में सुधार होता दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि बारिश से कुछ जिलों की स्थिति अच्छी हुई है. साथ ही कहा कि उनके राज्य में बीज और कृषि इनपुट की आपूर्ति अच्छी है. पर खाद की कमी है इसलिए इससे संबंधित पत्र भारत सरकार को भी लिखा गया है. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने जुलाई महीने में प्रदेश में सामान्य बारिश होने की भविष्यवाणी की है. अगर सब कुछ सही रहता है तो इस साल खरीफ की फसल अच्छी अच्छी होगी.

ओडिशा में एक सप्ताह पहले थी ऐसी स्थिति

लंबे समय तक राज्य में बारिश नहीं होने बाद अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 20 जुलाई तक राज्य में कई जिलो में मॉनसून के सक्रिय रहने का अनुमान लगाया है, इससे राज्य में अच्छी बारिश होगी. हालांकि तीन दिन पहले तक प्रदेश के हालात अच्छे नहीं थे. ओडिशा के 28 जिले ऐसे थे जहां पर सामान्य से हुई कम बारिश के कारण किसान धान लगाने के लिए खेत भी तैयार नहीं कर पाए थे. सूखे की स्थिति के कारण राज्य की 40 प्रतिशत कृषि योग्य जमीन पर खेती की तैयारी भी किसान नहीं कर पाए थे. कई जगहों पर हालात यह थे कि पानी की कमी के कारण धान के लगाए हुए पौधे सूख रहे थे. 

बारिश की स्थिति में हो रहा सुधार

सबसे खराब स्थिति राज्य के सुंदरगढ़ औऱ कालाहांडी जिले की थी. गौरतलब है कि ओडिशा में यह हालात ऐसे वक्त में सामने आ रहा है जब पूरे उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं जबकि ओडिशा झारखंड और बिहार में किसान अभी तक धान की रोपाई के लिए खेत भी तैयार नहीं कर पाए हैं. हालांकि ओडिशा के साथ-साथ इधर झारखंड में भी कुछ जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान लगाया गया है. इससे स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है. 


 

POST A COMMENT