बिहार की राजधानी पटना समेत सभी जिलों में मॉनसून की अच्छी बारिश के इंतज़ार में किसान आसमान में नजरें लगाए हुए हैं. लेकिन इस बार जलवायु परिवर्तन का सीधा असर मॉनसून पर दिख रहा है. राज्य के अधिकांश जिलों में सामान्य से कम बारिश होने से खेती पर सीधा असर पड़ा है. जहां सीतामढ़ी, सहरसा जिले में औसत 52 से 53 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है. वहीं भागलपुर जिले में मॉनसून की अच्छी बारिश देखने को मिली है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून सीजन के अंतिम महीना के तीसरे सप्ताह सितंबर में अच्छी बारिश होने का अनुमान है.
बारिश के अभाव में धान की फसलों में रोग लगने से किसान परेशान हैं. उनका कहना है कि धान की पत्तियां पीली पड़ रही हैं. साथ ही सितंबर के महीने में पौधे की ऊंचाई दो फीट से अधिक रहनी चाहिए. पौधा अभी भी एक फिट से अधिक नहीं बढ़ा है. अगर बारिश होती है तो धान की फसल को जीवनदान मिल जाएगा. मौसम विभाग के अनुसार 24 सितंबर तक राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश होने का अनुमान है. वहीं 24 सितंबर को दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य बिहार को छोड़ सभी शेष स्थानों पर अच्छी बारिश होने की संभावना है. हालांकि अभी भी राज्य में करीब सामान्य से 30 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें: उत्तर भारत की नदियों में पर्याप्त है पानी का स्टॉक, जानिए बाकी हिस्सों में कैसे हैं मौजूदा हालात
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ. सुनील कुमार के अनुसार एक जून से 18 सितंबर के बीच राज्य के अधिकांश जिलों में सामान्य से कम बारिश देखने को मिली है. अगर कुछ प्रमुख जिलों की बात की जाए तो सीतामढ़ी, सहरसा, पटना, कैमूर, भोजपुर, अरवल, गोपालगंज, नवादा, सारण, पश्चिम चंपारण में 40 से 53 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है. इसके साथ ही 39 से 20 प्रतिशत तक कम बारिश वाले जिलों में औरंगाबाद, बेगूसराय, बक्सर, पूर्वी चंपारण, गया, जहानाबाद, जमुई, कटिहार, किशनगंज, लखिसराय, मधुबनी, नालंदा, मुंगेर, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर, शेखपुरा, शिवहर, सीवान के नाम हैं. इसके अलावा अधिकांश जिलों में 20 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है. वहीं भागलपुर जिला में 18 सितंबर तक 871.3 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश 870.9 एमएम से अधिक है.
ये भी पढ़ें: धान की खेती में 12 लाख हेक्टेयर का उछाल, खाद्यान्न के मोर्चे पर मिल सकती है बड़ी राहत
पटना मौसम विभाग के अनुसार सूबे के अधिकांश जिलों में 24 सितंबर तक अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. बीते शुक्रवार को गोपालगंज, सीतामढ़ी, किशनगंज, सीवान, भोजपुर, शेखपुरा, मोतिहारी, कैमूर, अररिया जिले में सबसे कम बारिश हुई. वहीं सबसे अधिक बारिश बेगूसराय में 130 एमएम, जमुई में 87.5 एमएम और समस्तीपुर जिले के पूसा में 80.4 एमएम बारिश दर्ज की गई. 23 सितंबर को राज्य के 07 जिलों पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में येलो अलर्ट घोषित किया गया है जबकि पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और गोपालगंज में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today