Advertisement
प्याज की खेती से हुआ नुकसान, अब सिंघाड़े की खेतीेे ने जीवन बदला, देखें वीडियो

प्याज की खेती से हुआ नुकसान, अब सिंघाड़े की खेतीेे ने जीवन बदला, देखें वीडियो

Bihar Farming: बिहार की राजधानी पटना से करीब 7 किलोमीटर दूर चंपतचक गांव के किसान दीनबंधु सिंघाड़े की खेती दस साल से कर रहे हैं. इससे पहले वो प्याज की खेती करते थे. लेकिन प्याज की खेती में लगातार हो रहे घाटे की वजह से उसे छोड़ सिंघाड़ा की खेती (Singhare Ki Kheti) में लग गए. किसान ने बताया कि करीब 6 लाख रुपये प्याज की खेती में घाटा लगा था. जिसके बाद जीवन की गाड़ी काफी डगमगा गई. लेकिन आज सिंघाड़े की खेती के दम पर घर का खर्च चलाने के साथ मकान बनाना और प्याज की खेती में हुए कर्ज को भी खत्म किया गया.