Bihar Farming: बिहार की राजधानी पटना से करीब 7 किलोमीटर दूर चंपतचक गांव के किसान दीनबंधु सिंघाड़े की खेती दस साल से कर रहे हैं. इससे पहले वो प्याज की खेती करते थे. लेकिन प्याज की खेती में लगातार हो रहे घाटे की वजह से उसे छोड़ सिंघाड़ा की खेती (Singhare Ki Kheti) में लग गए. किसान ने बताया कि करीब 6 लाख रुपये प्याज की खेती में घाटा लगा था. जिसके बाद जीवन की गाड़ी काफी डगमगा गई. लेकिन आज सिंघाड़े की खेती के दम पर घर का खर्च चलाने के साथ मकान बनाना और प्याज की खेती में हुए कर्ज को भी खत्म किया गया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today