वैश्वी सिन्हा भसीन( Vaishvi Sinha Bhasin) ग्रेटर नोएडा में बनी शून्य डेयरी की फाउंडर हैं और अपने Agri startups की मदद से देसी गाय की नस्ल सुधारने पर जी जान से जुटी हैं. वैश्वी इंटरनेशनल लेवल की गोल्फर(Golfer) रही हैं लेकिन देश की धरती और गाय का प्रेम उनको अमेरिका(America) से भारत वापस ले आया.किसान तक पर शुरू हो रहे Agri startup के पहले एपिसोड में मिलिए Vaishvi Sinha Bhasin से और जानिए कैसे वो जैविक खेती( Organic farming) और गौपालन के जरिए देश में खेती-किसानी की नई तस्वीर बना रही हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today