Advertisement
Video: महाराष्ट्र के किसान का कमाल, अदरक की खेती से कमाए 15 लाख से ज्यादा रुपये

Video: महाराष्ट्र के किसान का कमाल, अदरक की खेती से कमाए 15 लाख से ज्यादा रुपये

 

क्या आपको लगता है कि अदरक उगाकर कोई लखपति बन सकता है?? आपको शायद ऐसा ना लगे, लेकिन ये है सच. एक किसान ने अदरक उगाकर 15 लाख से ज्यादा का मुनाफा कमाया है. ये कारनामा कर दिखाया है महाराष्ट्र के बारामती के एक किसान ने. किसान का नाम है संभाजीराव काकड़े और दूसरी चौंकाने वाली बात ये है कि किसान ने महज दो एकड़ की खेती से 15 लाख रुपये का मुनाफा कमाया है. इस बारे में संभाजीराव काकड़े का क्या कहना है. आप खुद ही सुनिए.