MBA Fish Wala: झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले निशांत कुमार की सफलता की कहानी युवाओं के लिए मिसाल बन गई है. Australia से MBA करने के बाद उन्होंने मछली पालन (Fish Farming) का बिजनेस शुरू किया. इसके लिए उन्होंने King Fish Aqua Farms नाम से स्टार्टअप शुरू किया. जो आज सफलताओं की बुलंदी छू रहा है. कई साल एक निजी कंपनी में काम करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ी. और फिर बिजनेस स्टार्ट कर दिया. आज की तारीख में निशांत लाखों की कमाई महीने में कर रहे हैं. चलिए बताते हैं उनके संघर्ष से सफलता की कहानी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today