Dragon Fruit Farming In Punjab: वैसे तो पंजाब में अधिकतर गेहूं, मक्का, गन्ना और धान की ही खेती की जाती है. कुछ किसान आम पारंपरिक फसल जैसे सब्जियों में आलू, मटर, प्याज, गोभी, मूली और गाजर और अन्य आम मंडी में मिलने वाली सब्जियों पर ही निर्भर रहते हैं. इन्हीं फसलों की बार-बार खेती करते हैं. चाहे उन्हें फायदा मिले या फिर नुकसान हो. लेकिन न्यूजीलैंड से वापस लौटे होशियारपुर के मनिंदर सिंह संदर ने कुछ अलग ही करने की ठानी. इसके चलते उन्होंने अपनी छह कैनाल खेती की जमीन में ड्रैगन फ्रूट की खेती करने का मन बनाया और उसमें कामयाबी भी हासिल की.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today