scorecardresearch
advertisement
पद्मश्री 'किसान चाची’ ने समाज के खिलाफ जाकर शुरू की थी खेती, जानें कहानी

पद्मश्री 'किसान चाची’ ने समाज के खिलाफ जाकर शुरू की थी खेती, जानें कहानी

Padma Shri Kisan Chachi: बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली राज कुमारी देवी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. भारत सरकार इन्हें पद्मश्री से सम्मानित कर चुकी है. नाम तो राजकुमारी देवी है, लेकिन देश इन्हें किसान चाची के नाम से जानता है, जिन्होंने एक ऐसा मॉडल बना दिया कि खुद एक ब्रांड किसान चाची के नाम से बन गई. इनका ये ब्रांड अचार की बोतलों से घर-घर पहुंच रहा है. राजकुमारी देवी ने सामाजिक बंधनों को तोड़कर गृहस्ती को चलाने के लिए सबसे पहले खेती करना शुरू किया, फिर अपने से उपजाए सामानों जैसे- ओल, आम, नींबू, और कटहल की आचार बनाकर स्थानीय बाजारों में बिक्री शुरू कर दी.