एमपी का छोटा सा कस्बा ओरछा को रामराजा की नगरी के रूप में जाना जाता है. इस वजह से यहां देश दुनिया के सैलानियों का साल भर जमघट रहता है. ऐसे में ओरछा की एक महिला किसान ने ग्राम पर्यटन को अपनी आजीविका का हिस्सा बनाकर खेती से होने वाली अपनी आय में इजाफा करने का सफल मॉडल बनाया है. यहां की किसान उमा पाठक ने 2010 में ओरछा के लाड़पुरा गांव में 5 एकड़ जमीन खरीद कर खेती शुरू की. खेती में बहुत लाभ नहीं होने के कारण उन्होंने आय में इजाफा करने के विकल्पों को तलाश कर ओरछा से सटे इस गांव में 4 साल पहले अपने खेत पर होम स्टे बना दिया. इसके बाद तो देश विदेश के सैलानियों का साल भर यहां आना लगा रहता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today