मुज़फ्फर कमाल सबा बिहार के किशनगंज जिले के कोचादामन प्रखंड के अल्ता गांव के रहने वाले हैं. मुज़फ्फर कमाल सबा एक ऐसे किसान हैं जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़कर खेती की ओर आकर्षित हुए है. और अब किसानों को इसके लिए प्रेरित भी कर रहे हैं. पिछले पांच सालो से वे मछली पालन और इंटीग्रेटेड फार्मिंग कर रहे हैं.
Left engineering job and started fish farming now earning in lakhs
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today