Advertisement
खरीदे गए पानी से बगीचे को बचाने में कामयाबी मिली, देखें वीडियो

खरीदे गए पानी से बगीचे को बचाने में कामयाबी मिली, देखें वीडियो

महाराष्ट्र का लातूर जिला पानी की कमी से हमेशा जूझता रहता है. यहां खेती करने में किसानों को बहुत मुश्किल आती है. हालात ये हैं कि लातूर में एक किसान को अपना बगीचा जिंदा रखने के लिए हजारों रुपयों का पानी खरीदना पड़ा. जिससे वो अपने बगीचे की सिंचाई कर सकें. दरअसल चीकू के पौधों की बुवाई करने केा दूसरे साल ही जिले में सूखा पड़ गया. बगीचा बचाए रखने के लिए उनको पच्चीस हजार रुपयों का पानी खरीद कर पौधों को देना पड़ा. इस तरह सूखे के दौरान किसान अपने बगीचे को बचाने में कामयाब हुए. अब इनके चीकू बाजार में बिक रहे हैं. जिससे इनको अच्छी कमाई हो रही है.