scorecardresearch
advertisement
सितंबर में ये किसान कर रहा धान की कटाई, जानें कौन सी किस्म उगाई, देखें वीडियो

सितंबर में ये किसान कर रहा धान की कटाई, जानें कौन सी किस्म उगाई, देखें वीडियो

जलवायु परिवर्तन (Cliamte Change) और अल नीनो (El Nino )के बीच बिहार के किसान खरीफ सीजन में धान की फसल (Dhaan Ki kheti) को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. वहीं कुछ किसान सितंबर के महीने में आधुनिक समय के अनुसार खेती करते हुए धान की फसल काटने की तैयारी में हैं. राज्य की राजधानी पटना से करीब 230 किलोमीटर दूर कैमूर जिले के छेवरी गांव के किसान आनंद कुमार पांडेय ने कम अवधि वाले मेहिन धान की खेती कर मिसाल पेश की है. इस साल मॉनसून की बेरुखी के कारण किसान अपनी फसल को बचाने की चिंता में हैं. वहीं आनंद कुमार इन तमाम चिंताओ को बाय-बाय करके अगली फसल लगाने की तैयारी में हैं.