लखनऊ की रहने वाली मंजू वर्मा किसी पहचान की मोहताज नहीं है . न्होंने घर की छत को ही बागवानी के लिए इस्तेमाल किया वे छतों पर अलग-अलग तरह की देशी और विदेशी सब्जियों को उगाती है और पूरे परिवार को ऑर्गेनिक सब्जी के माध्यम से स्वस्थ रखने का प्रयास भी करती हैं. उन्नत किस्मों की सब्जियों की खेती वह छत पर गमलों के माध्यम से करती हैं यहां तक कि उनकी सब्जियों का आकार भी काफी बड़ा और लंबा होता है . राजभवन में लगने वाली साग भाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में उन्हें हर साल पुरस्कार प्राप्त होते हैं . मंजू वर्मा को अब तक 100 ज्यादा पुरस्कार मिल चुके हैं . आज उनकी प्रेरणा से कई और महिलाओं ने भी अपने घर की छतों पर बागवानी का काम शुरू कर दिया है.
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today