Advertisement
Video- सब्जी-फलों की खेती से इस किसान ने किया कमाल, सालाना 30 लाख की कमाई

Video- सब्जी-फलों की खेती से इस किसान ने किया कमाल, सालाना 30 लाख की कमाई

मौजूदा वक्त में बहुत सारे ऐसे किसान हैं जो आधुनिक तरीके से खेती कर अन्य किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं. उन्हीं किसानों में से एक हैं प्रगतिशील किसान कुलदीप बूरा. दरअसल, हिसार जिले में घिराए गांव के प्रगतिशील किसान कुलदीप बूरा कमाई के मामले में अन्य किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं. किसान कुलदीप बूरा सुबह-शाम खेतों में मेहनत, पूरी लगन और निष्ठा के साथ करते हैं. इसी वजह से वो फलों और सब्जियों की पैदावार करके 25 से 30 लाख रुपये सालाना कमा रहे हैं.