Advertisement
VIDEO: खेती की बदौलत बनाई पहचान, गली-गली में गूंजता है इस 'आलू पांडेय' का नाम

VIDEO: खेती की बदौलत बनाई पहचान, गली-गली में गूंजता है इस 'आलू पांडेय' का नाम

वैसे तो किसी क्षेत्र की पहचान वहां के नेता और किसी बड़े सेलिब्रिटी की बदौलत होती है, लेकिन वेस्ट चंपारण जिले में एक ऐसे भी किसान हैं, जो अपनी खेती की बदौलत अलग पहचान बने रहे हैं. जिले में आलू पांडेय के नाम से मशहूर विजय कुमार पांडेय खेती में नए प्रयोग के लिए जाने जाते हैं. वहीं करीब 18 एकड़ में नर्सरी लगाए हुए हैं. इसके साथ ही पचास एकड़ से अधिक ज़मीन में अलग खेती कर रहे हैं. रुद्राक्ष के पेड़ सहित कई फलों की खेती किए हुए हैं. लेकिन इनकी पहचान आलू की खेती से हुई है. 

farmer name as aalu pandey of west champaran bihar watch success story video