मशरूम (mushroom) की खेती बिहार (Bihar) में बड़े पैमाने पर की जा रही है. वहीं अब पढ़े लिखे लोग भी इस व्यवसाय से नाता जोड़ रहे हैं. एक ऐसे ही युवक राजीव रंजन हैं, जो बीटेक की पढ़ाई करके और करीब 10 लाख की सालाना नौकरी छोड़कर बटन मशरूम (button mushroom) की खेती कर रहे हैं. राजीव रंजन (rajeev ranjan) कहते हैं कि उन्हें नौकरी के दौरान जब डेनमार्क जाने का मौका मिला तो उन्होंने देखा की यहां के लोग बड़े पैमाने पर मशरूम की खेती कर रहे हैं. उसके बाद उन्होंने तय किया कि वह मशरूम की खेती करेंगे.और एक अच्छी कमाई करेंगे. और उसके बाद वह 2015 में बटन मशरूम की खेती की तरफ रुख किया. और आज बटन मशरूम से उनके बेहतर मुनाफा हो रहा है. वीडियो में जानें उनकी सक्सेस की कहानी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today