Bijli Flower Farming: महाराष्ट्र के पुणे में डिंगोरे गांव के निवासी प्रगतिशील किसान दत्तात्रेय कई साल से खेती-किसानी कर रहे हैं. पहले वह अपने खेतों में प्याज उगाते थे लेकिन उन्होंने समय और बाजार को समझते हुए फूलों की खेती (Phoolon Ki Kheti) करना शुरू किया. जिसके बाद उन्हें फूलों की खेती करने से अच्छा मुनाफा होने लगा. दत्तात्रेय का परिवार भी उनके साथ खेती के काम में हाथ बटाता है. MBA की पढ़ाई कर रहे उनके पुत्र भी खेती-किसानी (agriculture) के काम रूची रखते हैं. देखिए किसान तक संवाददाता अंकित शर्मा (Kisan Tak Ankit Sharma) की ये रिपोर्ट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today