Advertisement
लाखों की नौकरी छोड़ लौटा गांव, किसानों की डबल कमाई करवाने का दावा, देखें वीडियो

लाखों की नौकरी छोड़ लौटा गांव, किसानों की डबल कमाई करवाने का दावा, देखें वीडियो

पिछले कुछ सालों से किसानों का डबल आय किस तरह से दस गुना किया जाए. इसको लेकर काम कर रहे हैं. बिहार के लखिसराय के मूलनिवासी ब्रजेश कई बड़ी कंपनी में काम कर चुके हैं. वहीं अपनी 80 लाख की सालाना नौकरी को छोड़ गांव और किसानी से नाता जोड़ आज रूरल इकनॉमि की पढ़ाई करने वाले ब्रजेश आज किसानों को इस पढ़ाई से जुड़ी तकनीकी ज्ञान देकर उनकी खेती से सात से आठ गुना कमाई करवा रहे है.ये कहते है कि वह अपनी कमायी के बारे में बताते है की हम किसानों को कहते है कि आपको एक बीघा में इतना कमाई करवाएँगे .उसके बाद जो कमाई होगी वह हम ले लेते हैं. यानी साल का पच्चीस से तीस लाख तक की कमाई हो जाती है. किसानों को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़कर खेती करवाते हैं.