उत्तर प्रदेश में शामली के गांव नागल में युवा किसान अभय रोड अपने पिता श्याम सिंह रोड के साथ मिलकर प्राकृतिक खेती कर रहे हैं. अपने खेतों में इन पिता-पुत्र ने मिलकर Bhoomi Natural Farm बनाया है और इस फार्म पर उन्होंने Fruit Forest बनाया है. जिसमें करीब 30 से अधिक किस्म के फलों के पौधे लगाए हैं, साथ ही यहां अन्धाय फसलें जैसे गेहूं, सरसों, गन्ना की भी खेती हो रही है. हमारे संवाददाता अंकित शर्मा ने भूमि नेचुरल फार्म में जाकर इस युवा किसान से मुलाकात की. इस दौरान ये जानने की कोशिश की कि आखिर उन्होंने खेती-किसानी को क्यों चुना.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today