Advertisement
9वीं पास किसान का कमाल, मैदानी इलाकों में उगा दिया पहाड़ी सेब, देखें वीडियो

9वीं पास किसान का कमाल, मैदानी इलाकों में उगा दिया पहाड़ी सेब, देखें वीडियो

क्या आपको पता है क‍ि मैदानी और गर्म क्षेत्रों में भी अब सेब की खेती कैसे हो रही है. सेब आमतौर पर जम्मू-कश्मीर और ह‍िमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी और ठंडे क्षेत्रों में ही होता रहा है. लेक‍िन अब आप सुनते होंगे क‍ि ब‍िहार और हर‍ियाणा जैसे सूबों में भी क‍िसान इसे उगाकर पैसे कमा रहे हैं. दरअसल यह संभव हुआ है हर‍िमन-99 (HRMN-99) नाम की सेब की क‍िस्म से. ज‍िसे क‍िसी वैज्ञान‍िक ने नहीं बल्क‍ि दसवीं से भी कम पढ़े-ल‍िखे एक क‍िसान ने व‍िकस‍ित क‍िया है. इस गुणी क‍िसान का नाम है हरिमन शर्मा. ज‍िनकी उम्र अब 66 साल हो चुकी है, ले‍क‍िन पूरे भारत में सेब की खेती करवाने के ल‍िए क‍िए जा रहे काम के प्रत‍ि उनका जज्बा गजब का है. वो अब तक अलग-अलग राज्यों में इसकी खेती करवाने के ल‍िए इस वैराइटी के 17 लाख पौधे पहुंचा चुके हैं.