scorecardresearch
advertisement
Video: इस खास क्वालिटी के करेले की खेती कर रहा ये युवा, हो रहा बढ़िया मुनाफा

Video: इस खास क्वालिटी के करेले की खेती कर रहा ये युवा, हो रहा बढ़िया मुनाफा

 

करेला कितना कड़वा होता है, ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन ये कड़वा करेला किसान की जिंदगी में मिठास भी भर सकता है... ऐसा ही कुछ हुआ है महाराष्ट्र के नांदेड में. करेले की खेती करने वाले किसान की इतनी कमाई हो रही है कि वो अब रेले का कड़वापन भूल गए हैं. दरअसल नांदेड़ के खैरगांव के किसान ज्ञानेश्वर जाधव ने सिर्फ आधा एकड़ में एक्सपोर्ट क्वालिटी के करेले की खेती की है. इससे किसान को इतनी कमाई हो रही है कि जिसका उन्होंने कभी सोचा नहीं था. खेती से चार महीने में ही उन्हें पांच लाख का मुनाफा होने लगा.