Advertisement
70 साल की उम्र में कायम की मिसाल, बागबानी से हो रही लाखों की कमाई, देखें वीडियो

70 साल की उम्र में कायम की मिसाल, बागबानी से हो रही लाखों की कमाई, देखें वीडियो

'उम्र सिर्फ एक नंबर है' ये कहावत आपने किसी ने किसी से सुनी जरूर होगी. ऐसी कहानियों की भी कमी नहीं है जिन्होंने इस कहावत को सच साबित किया है. उम्र के उस पड़ाव पर आकर भी कई लोग मिसाल बने हैं जब लोग कुछ भी कर पाने की हिम्मत और उम्मीद दोनों ही खो देते हैं. ऐसी ही एक मिसाल पेश कर रहे हैं कैप्टन प्रकाश चंद. आर्मी से रिटायर होने के बाद उन्होंने खेती की शुरुआत की और अब 70 साल की उम्र में अपनी खेती को भी एक मिसाल ही बना दिया है