दिल्ली के रहने वाले हर्षवर्धन अपने घर की छत पर 75 से भी अधिक किस्मों के गुलाब उगा रहे हैं और उनकी देखभाल कर रहे हैं. हर्षवर्धन ने बताया कि, दिल्ली व इसके आस-पास के इलाकों की हवा में इतना प्रदूषण हैं कि हम खुलकर सांस भी नहीं ले पाते. लेकिन जब वो अपने टेरिस गार्डेन में बैठते हैं तो उन्हें बेहद सुकून और शांति मिलती है.
साथ ही उनके इस प्रयास को लोगों ने भी खूब सराहा है. अब लोग उनके टेरिस गार्डनिंग को देखने भी आते हैं और साथ ही बहुत से लोगों ने उनसे प्रेरित होकर अपने घर की छत पर बागवानी करना शुरू कर दिया है. जो अपने आप में हर्षवर्धन के लिए किसी कामयाबी से कम नहीं है.
हर्षवर्धन ने बताया कि गुलाब की अच्छी फ्लावरिंग अगर आप चाहते हैं तो गुलाब को तीन चीज़ अवश्य दें वो है हवा, धूप और पानी. गुलाब को इन तीनों चीज़ कि बहुत ज्यादा जरूरत होती है. गुलाब के पौधों को कम से 5-6 घंटे धूप कि जरूरत होती है. वहीं गुलाब को पौधों को मिट्टी में ना उगाते हुए वह सिंडर का प्रयोग करते हैं.
आस पास के लोगों को भी हर्षवर्धन की यह पहल काफी पसंद आ रही, साथ ही वो अपने पास आने वाले लोगों को गुलाब उगाने की ट्रेनिंग भी देते हैं.
सिंडर यानि कोयले का राख़. इसमें पौधों को उगाने से फूल की क्वालिटी बढ़ती है. इस विधि का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि राख़ पानी को रोक कर नहीं रखता है जिस वजह से जल निकासी की समस्या नहीं होती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today