हरियाणा में इन दिनों करनाल के समाना बहु में कई ऐसे किसान हैं जो पारंपरिक खेती छोड़कर बागवानी की ओर जा रहे हैं. किसान पहले से ही धान और गेहूं की खेती कर रहे हैं लेकिन उन्हें लगता है कि अब उन्हें फल, बागवानी और सब्जियां भी उगानी चाहिए. आइए आपको मिलवाते हैं करनाल की एक महिला किसान से जिन्होंने 2 एकड़ में 4 हजार से ज्यादा पौधे लगाकर ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की है. ये महिला किसान हैं पूनम चीमा. उनके पति कुछ साल पहले सेना से सेवानिवृत्त हुए थे, जिसके बाद पूनम ने ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की है.
पूनम चीमा बताती हैं कि उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती करीब एक से डेढ़ साल पहले शुरू की थी. उन्होंने बताया कि वह यूरिया या ज्यादा पानी का इस्तेमाल नहीं करते हैं. वे जैविक तरीके से खेती करते हैं और ड्रिप के माध्यम से सिंचाई करते हैं.
इतना ही नहीं पानी की बचत के लिए ड्रिप का इस्तेमाल किया जा रहा है. ताकि उतना ही पानी इस्तेमाल हो जितना जरूरी है. क्योंकि हम देखते हैं कि कई स्थानों पर पानी बर्बाद किया जाता है और इससे पानी की बहुत बर्बादी भी होती है. उन्होंने बताया कि कुछ खेतों की देखभाल के लिए लोगों को भी रखा गया है. ताकि ड्रैगन फ्रूट के पौधों की कटाई समय पर की जा सके. सब कुछ अकेले कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है.
ड्रैगन फ्रूट हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह कई बीमारियों के लिए रामबाण है. डेंगू से लेकर अन्य बीमारियों में लोग इसे खूब खाते हैं और इसे खाने से हमारे शरीर को मिनरल्स भी मिलते हैं.
ड्रैगन फ्रूट की खेती के बारे में बात करते हुए पूनम ने कहा कि अभी फल कम आए हैं क्योंकि अभी तो शुरुआत है. इसलिए जो भी फल आए हैं, हमने रिश्तेदारों को दे दिए हैं. लेकिन इसकी मार्केटिंग के लिए हमने करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला, चंडीगढ़ की बात की है. आने वाले दिनों में जब और फल आएंगे तो हम उन्हें वहां बेच सकेंगे.
ड्रैगन फ्रूट की खेती को समझने के लिए पूनम चीमा ने अलग-अलग जगहों पर खेतों का दौरा किया और किसानों से बात की कि ड्रैगन फ्रूट की खेती कैसे की जाती है. अब पूनम भी बागवानी की ओर रुख कर रही हैं
पूनम ने कुछ जगहों पर मिक्स फलों के पौधे भी लगाए हैं. यह बहुत अच्छी बात है कि महिला किसानों की संख्या बढ़ रही है और वह भी पारंपरिक खेती छोड़कर ड्रैगन फ्रूट या बागवानी कर रही हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today