मुर्गीपालन एक फायदे का सौदा होता है. क्योंकि छोटी जगह में बेहद कम पूंजी के साथ इसकी शुरुआत की जा सकती है.पर इसके बारे में उचित जानकारी होनी चाहिए. तब ही इस बिजनेस में सफलता हासिल की जा सकती है. किसानों को मुर्गी पालन से जुड़ी जरूरी चीजों की जानकारी देने के लिए आईसीएआर की केंद्रीय एवियन अनुसंधान संस्थान, इज़्ज़तनगर, बरेली (यूपी) स्थित राष्ट्रीय पोल्ट्री अनुसंधान की तरफ से मुर्गी पालन के क्षेत्र में किसानों और युवाओं को जोड़ने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जाता है. इसके तहत ट्रेनिंग लेने वाले किसानों को उत्पादन प्रबंधन सिखाया जाता है. इसमें ब्रॉयलर. टर्की, बटेर और देसी मुर्गी पालन की जानकारी दी जाती है. जो छोटे पैमाने पर मुर्गी पालन करना चाहते हैं यहां पर आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं.
इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा. पंजीकरण कराने के इच्छुक किसान दिए गए इस लिंक https://forms.gle/CLFs35a7byWVDpWr9। पर क्लिंक करें. इस लिंक को क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसके बाद अभ्यर्थी को इस फॉर्म को भरकर सबमिट करना होगा. फार्म केवल जीमेल अकाउंट में ही खुलेगा, इसलिए लिंक पर क्लिक करने से पहले अगर आपका जीमेल अकाउंट नहीं है तो जरूर बना लें. रजिस्ट्रेशन के लिए पंजीकरण कराने के बाद ट्रेनिंग फीस का भुगतान करना पड़ेगा. यह पेमेंट गेटवे के माध्यन से किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः लीची के लिए बेहद नाजुक है यह महीना, इन खास तरीकों से करें फलों की देखभाल
मुर्गी पालन की ट्रेनिंग लेने के लिए 6000 रुपए की फीस भरनी पड़ेगी. अगर कोई किसान ऑनलाइन आवेदन करता है तो उसे 5000 रुपए का भुगतान करना होगा. अगर किसी कारण से कोई फीस का भुगतान करने के बाद ट्रेनिंग नहीं कर पाता है तो उसके पैसे वापस नहीं होंगे. इस पैसे को आवेदक को "निदेशक,सीएआरआई, इज़्ज़तनगर" के एसबीआई, खाता में शाखा सीएआरआई, इज्जतनगर में पेमेंट गेटवे के माध्यम से भुगतान करना होगा. इसका पेमेंट गेटवे https://cari.icar.gov.in/ payment.php है. अगर को अभ्यर्थी पेमेंट गेटवे से भुगतान ना कर डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से भुगतान करता है तो उसे डीडी की डिजीटल कॉपी को पेमेंट गेटवे पर अपलोड करना होगा.
ये भी पढ़ेंः तुलसी के पत्तों से अधिक तेल चाहिए तो ऐसे करें कटाई, एक हेक्टेयर में इतनी होगी इनकम
इसके साथ ही शुल्क के भुगतान का प्रमाण पंजीकरण प्रपत्र को डिजिटल रूप (स्क्रीनशॉट, जेपीजी फोटो, स्कैन की गई कॉपी आदि) के प्रमाण की एक प्रति रखें. अगर आप ऑफलाइन पेमेंट करते हैं तो बोर्डिग और ल़ॉजिंक शुल्क अरिरिक्त देना होगा. जो अभ्यर्थी ऑनलाइन ट्रेनिंग लेना चाहते हैं उन्हें इन सभी चीजों की आवश्यकता पूरी करनी होगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today