गेहूं की सरकारी खरीद कई राज्यों में शुरू हो चुकी है. लेकिन, कई जगहों पर बारिश और मौसम में बदलाव ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गेहूं में अधिक नमी की मात्रा से क्वालिटी प्रभावित होने का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में किसानों को राहत देने के लिए मध्य प्रदेश में सरकारी खरीद की तारीख को आगे बढ़ाया गया है. अब राज्य के किसानों से 15 मार्च से सरकारी खरीद शुरू की जाएगी.
मध्य प्रदेश में किसानों से गेहूं की खरीद करने के लिए पहले 1 मार्च की तारीख तय की गई थी. लेकिन, अब इसे बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया है, यानी अब 15 मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होगी. हालांकि, किसान कुछ मंडियों में गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं. बता दें कि 1 मार्च से इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में खरीद शुरू की गई थी. लेकिन, विपरीत मौसम स्थितियों के चलते मंडी में आए गेहूं में अतिरिक्त नमी पाई गई. इसलिए अब 15 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू होगी.
खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के हवाले से कहा गया है कि इस साल गेहूं की फसल की कटाई में देरी हुई है और मंडियों में आने वाले गेहूं में नमी अधिक देखी गई है. इसकी वजह से गेहूं खरीद की तारीख को आगे बढ़ाया गया है. सरकार का मकसद किसानों को बिना किसी परेशानी के फसल बेचने की सुविधा देना है. साथ ही साथ यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें फसल का उचित मूल्य मिल सके. सरकार के इस फैसले से किसानों को अपनी फसल की उचित देखभाल और क्वालिटी बनाए रखने के लिए अधिक समय भी मिल सकेगा.
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर से कहा गया है कि मध्य प्रदेश में 15 मार्च 2025 से गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू हो रही है. किसानों से कहा गया है कि अगर आप अपना गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं, तो समय पर पंजीकरण कराना न भूलें. बता दें कि एमएसपी पर गेहूं की सरकारी खरीद 5 मई तक चलने वाली है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीते सप्ताह कहा कि सरकार इस वर्ष गेहूं किसानों से 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद करेगी. यानी एमएसपी से 175 रुपये प्रति क्विंटल अधिक दाम मिलेगा. राज्य सरकार ने बीते साल 125 रुपये का बोनस गेहूं किसानों को दिया था और किसानों को प्रति क्विंटल अधिकतम भाव 2400 रुपये मिला था. लेकिन, इस बार किसानों को अधिक दाम देने की घोषणा की गई है. केंद्र सरकार ने इस बार गेहूं के एमएसपी में 150 रुपये की बढ़ोत्तरी करके 2425 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today