झारखंड सरकार राज्य के गरीब लोगों की मदद के लिए कई लाभकारी योजनाएं ला रही है. सरकार समय-समय पर राशन कार्ड के नियमों में बदलाव भी करती रहती है. राज्य में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें अभी तक राशन कार्ड का लाभ नहीं मिला है, लेकिन अब उनके लिए एक अच्छी खबर है. झारखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए इस राशन कार्ड का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जो गरीब हैं और जिन्हें अभी तक राशन कार्ड का लाभ नहीं मिला है.
झारखंड ग्रीन राशन कार्ड 2023 के तहत लाभार्थी को 1 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 5 किलो अनाज दिया जाएगा. ग्रीन राशन कार्ड झारखण्ड बनाने के लिए लाभार्थी को नये सिरे से आवेदन करना होगा.
यदि आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप इस लिंक राशन कार्ड झारखंड सूची पर क्लिक करके राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते हैं. यह योजना देश के लगभग सभी राज्यों में शुरू की जा रही है. झारखंड सरकार ने इस योजना को 15 नवंबर 2020 को पूरे राज्य में लागू कर दिया है. ग्रीन राशन कार्ड झारखंड का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की मदद करना है.
ये भी पढ़ें: पीएम मुद्रा योजना के 4.5 लाख रुपयों ने बदली युवक की किस्मत, पहले नौकरी करते थे अब नौकरी देने वाले बने
इस योजना का मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य गरीब लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वो अपना जीवन यापन आसानी से कर सकें. राज्य में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें अभी तक राशन कार्ड नहीं मिला है. सरकार ने ऐसे लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए ग्रीन राशन कार्ड योजना शुरू की है. झारखंड ग्रीन राशन कार्ड 2023 की मदद से सरकार लाभार्थी को केवल एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से राशन उपलब्ध कराएगी. ग्रीन कार्ड झारखंड के तहत लाभार्थी को 5 किलो अनाज दिया जाएगा. एक बार जब आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर देते हैं, तो आप अपना नाम ग्रीन कार्ड सूची में देख सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today