झारखंड की ग्रीन राशन कार्ड योजना क्या है, इससे एक रुपया किलो खरीद सकते हैं अनाज

झारखंड की ग्रीन राशन कार्ड योजना क्या है, इससे एक रुपया किलो खरीद सकते हैं अनाज

इस योजना का मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य गरीब लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वो अपना जीवन यापन आसानी से कर सकें. राज्य में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें अभी तक राशन कार्ड नहीं मिला है. सरकार ने ऐसे लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए ग्रीन राशन कार्ड योजना शुरू की है.

Advertisement
झारखंड की ग्रीन राशन कार्ड योजना क्या है, इससे एक रुपया किलो खरीद सकते हैं अनाजGreen Ration Card

झारखंड सरकार राज्य के गरीब लोगों की मदद के लिए कई लाभकारी योजनाएं ला रही है. सरकार समय-समय पर राशन कार्ड के नियमों में बदलाव भी करती रहती है. राज्य में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें अभी तक राशन कार्ड का लाभ नहीं मिला है, लेकिन अब उनके लिए एक अच्छी खबर है. झारखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए इस राशन कार्ड का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जो गरीब हैं और जिन्हें अभी तक राशन कार्ड का लाभ नहीं मिला है.

झारखंड ग्रीन राशन कार्ड 2023 के तहत लाभार्थी को 1 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से 5 किलो अनाज दिया जाएगा. ग्रीन राशन कार्ड झारखण्ड बनाने के लिए लाभार्थी को नये सिरे से आवेदन करना होगा.

कब शुरू हुई ये योजना?

यदि आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप इस लिंक राशन कार्ड झारखंड सूची पर क्लिक करके राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते हैं. यह योजना देश के लगभग सभी राज्यों में शुरू की जा रही है. झारखंड सरकार ने इस योजना को 15 नवंबर 2020 को पूरे राज्य में लागू कर दिया है. ग्रीन राशन कार्ड झारखंड का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की मदद करना है.

ये भी पढ़ें: पीएम मुद्रा योजना के 4.5 लाख रुपयों ने बदली युवक की किस्मत, पहले नौकरी करते थे अब नौकरी देने वाले बने

क्या है ग्रीन राशन कार्ड का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य गरीब लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वो अपना जीवन यापन आसानी से कर सकें. राज्य में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें अभी तक राशन कार्ड नहीं मिला है. सरकार ने ऐसे लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए ग्रीन राशन कार्ड योजना शुरू की है. झारखंड ग्रीन राशन कार्ड 2023 की मदद से सरकार लाभार्थी को केवल एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से राशन उपलब्ध कराएगी. ग्रीन कार्ड झारखंड के तहत लाभार्थी को 5 किलो अनाज दिया जाएगा. एक बार जब आप राशन कार्ड के लिए आवेदन कर देते हैं, तो आप अपना नाम ग्रीन कार्ड सूची में देख सकते हैं.

क्या हैं ग्रीन राशन कार्ड के फायदे?

  • जिन लोगों को अब तक राशन कार्ड का लाभ मिल चुका है उन्हें हरा राशन कार्ड दिया जाएगा.
  • यह राशन कार्ड राज्य के गरीब परिवारों को दिया जाएगा.
  • इस राशन कार्ड के लिए एससी/एसटी वर्ग के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी.
  • ग्रीन राशन कार्ड पाने के लिए आपको नए सिरे से आवेदन करना होगा.
  • ग्रीन राशन कार्ड झारखंड 2023 के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.
  • इस योजना के तहत लाभार्थी को 1 रुपये प्रति किलो की दर से 5 किलो अनाज दिया जाएगा.
POST A COMMENT