UP News: लखनऊ में दो दिवसीय 'किसान मेले' का आयोजन, देशभर के 5 हजार अन्नदाता होंगे शामिल, जानिए क्या होगा खास?

UP News: लखनऊ में दो दिवसीय 'किसान मेले' का आयोजन, देशभर के 5 हजार अन्नदाता होंगे शामिल, जानिए क्या होगा खास?

इस वर्ष किसान मेले में किसानों एवं उद्यमियों के लिए एरोमा मिशन मोबाइल एप का लांच होगा. जो किसान वैज्ञानिक और खरीदारों को आपस में जोड़ने का कार्य करता है.

Advertisement
UP News: लखनऊ में दो दिवसीय 'किसान मेले' का आयोजन, देशभर के 5 हजार अन्नदाता होंगे शामिल, जानिए क्या होगा खास?CISR-CIMAP ने देश के अलग-अलग राज्यों से किसानों को बुलावा भेजा है. (Photo-Kisan Tak)

UP News: राजधानी लखनऊ स्थित सीएसआईआर-सीमैप (CISR-CIMAP) मुख्यालय में दो दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है. 30 जनवरी से शुरू होने वाले इस मेले में पूरे देश से करीब 5000 किसान शामिल होंगे. इसके अलावा इस मेले में उद्यमी और उद्योग से जुड़े लोग भी मौजूद रहेंगे. यह जानकारी शनिवार को सीएसआईआर-सीमैप के निदेशक डॉक्टर प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में दी. इस वर्ष किसान मेला 30 और 31 जनवरी को होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आना संभावित है. वहीं उप्र के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत कई वीआईपी मेहमानों को बुलाया गया है, जिनका कार्यक्रम प्रस्तावित है. 

सीएसआईआर-सीमैप के निदेशक डॉक्टर प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने बताया कि 30 और 31 जनवरी को आयोजित होने वाले किसान मेला- 2024 में देश के करीब 21 राज्यों से 5000 से अधिक किसानों, 500 महिला उद्यमियों, सगंध कंपनियों के प्रतिनिधी एवं 15 अन्य शोध संस्थान, सरकारी तथा गैर सरकारी समितियों के सदस्य भी भाग लेंगे. डॉ त्रिवेदी ने आगे बताया की किसान मेले में हर साल की भांति विज्ञानिक-उद्योग-किसान-संवाद, उन्नत पौध सामग्री व प्रकाशनों का विक्रय, उन्नत पौध किस्मों, तकनीकों एवं उत्पादों का प्रदर्शन तथा विकसित कृषकोन्मुखी तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा. इस वर्ष किसान मेले में किसानों एवं उद्यमियों के लिए एरोमा मिशन मोबाइल एप का लांच होगा. जो किसान वैज्ञानिक और खरीदारों को आपस में जोड़ने का कार्य करता है.

किसानों और इंडस्ट्रीज के बीच की दूरी होगी खत्म

उन्होंने बताया कि इस किसान मेले के जरिए हमारा उद्देश्य है कि किसानों की आय और स्टार्टअप को आगे बढ़ाया जाए. उन्होंने बताया कि मेले में केरल नागालैंड मेघालय के किसान भी शामिल होंगे. इस दौरान ऐप भी लॉन्च किया जाएगा. जिसके जरिए किसान और उद्यमी एक साथ डायरेक्ट जुड़कर बातचीत कर सकेंगे. इससे किसानों और इंडस्ट्रीज के बीच की दूरी खत्म होगी. डॉक्टर प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने आगे बताया कि लंबे समय से किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले के आयोजन का उद्देश्य किसानों की आय में नई तकनीक के माध्यम से वृद्धि करना है.

कृषि के क्षेत्र में नई-नई तकनीक की मिलेगी जानकारी

किसान मेले के जरिए औषधीय पौधों की उन्नत किस्म तथा कृषि में इस्तेमाल की जाने वाली नई तकनीक की जानकारी देना. साथ ही उन्नत किस्म तथा तकनीक तक किसनो की पहुंच आसान करना है. इसके साथ ही संस्थान एक सीमैप की उन्नत प्रजातियों की पुस्तक एवं दो उत्पादों का विमोचन करेगा. कार्यक्रम में डॉ मनोज सेमवाल, डॉ संजय कुमार, डॉ राजेश वर्मा, डॉ रमेश श्रिवास्तव एवं डॉ आलोक तथा अन्य वैज्ञानिक भी उपस्थित थे.

ये भी पढे़ं-

Success Story: विदेशी सब्जियों की खेती से बदली UP के इस बुजुर्ग किसान की किस्मत, अब लाखों हो गई इनकम

UP में लगाए जाएंगे बायो गैस के 100 प्लांट, किसानों की इनकम हो जाएगी दोगुनी: हरदीप सिंह पुरी


 

POST A COMMENT