PM Surya Ghar Yojana एक सरकारी योजना है जो प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तावित की गई है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द से जल्द ऊर्जा सुरक्षित और सस्ते बिजली सप्लाई की सुविधा पहुंचाना है. इसके योजना के तहत, सोलर पैनल लगवाने वाले लोगों को सब्सिडी और वित्तीय सहायता भी दी जाती है. इस योजना के तहत सोलर पैनल, बैटरी, इन्वर्टर, और अन्य संबंधित उपकरणों की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की उपलब्धता को बढ़ाने, पर्यावरण को बचाने, और ग्रामीण अधिवासियों को ऊर्जा सुरक्षित बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है.
आपको बता दें सरकार ने आम लोगों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत 1 करोड़ परिवारों को लाभ दिया जाएगा. इस योजना के तहत कम से कम 30 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो जान लें कैसे करें रजिस्ट्रेशन.
ये भी पढ़ें: PM Fasal Bima Yojana की लिस्ट कैसे चेक करें, लाभार्थी सूची देखने के लिए फॉलो करें ये 7 स्टेप्स
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 किलोवाट रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने वाले व्यक्ति को 30,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. 2 किलोवाट सिस्टम लगाने वालों के लिए नई सब्सिडी 60,000 रुपये होगी, जबकि 3 किलोवाट रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने वालों को 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.
भारत में अभी भी करोड़ों लोग ऐसे हैं जो महंगे बिजली बिल का सामना कर रहे हैं. ऐसे में हर किसी के पास इतना बजट नहीं होता कि वह ऐसे बिलों का भुगतान कर सके. लेकिन पीएम सूर्य घर योजना के जरिए आप अपनी बिजली की काफी बचत कर सकते हैं. यह योजना पूरे देश में केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही है और इसके लिए सरकार ने 75000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया है. उद्देश्य यह है कि इस योजना का लाभ देश के लगभग एक करोड़ घरों को मिले. इससे वे लोग भी आराम से बिजली का उपयोग कर सकेंगे जो पहले बिल के बोझ से परेशान रहते थे. तो आइए जानते हैं कैसे करें रजिस्ट्रेशन.
ये भी पढ़ें: ऐसे देखें PM Fasal Bima के आवेदन का स्टेटस, इन 4 स्टेप्स में कर सकते हैं चेक
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today