PM मोदी का बड़ा बयान, कहा- मेरे लिए देश में बस 4 जातियां हैं...महिला, युवा, किसान और गरीब

PM मोदी का बड़ा बयान, कहा- मेरे लिए देश में बस 4 जातियां हैं...महिला, युवा, किसान और गरीब

पीएम मोदी ने देश में चार जातियों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि देश में सिर्फ चार जातियां हैं गरीब, युवा, महिलाएं और किसान. मैं इन चारों जातियों के सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा हूं. मेरा मानना है कि मूल आस्था और धर्म को छोड़कर इन चार मूल जातियों के उत्थान से ही देश आगे बढ़ेगा.

Advertisement
PM मोदी का बड़ा बयान, कहा- मेरे लिए देश में बस 4 जातियां हैं...महिला, युवा, किसान और गरीबPM Modi (File photo)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विकास भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में उनके काम से लोगों को उनकी सरकार पर काफी भरोसा हुआ है. उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पिछली सरकार ने अपना काम ठीक से किया होता तो उन्हें इतनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. लेकिन पिछली सरकार ने अपना काम नहीं किया जिसके कारण मोदी सरकार को देशवासियों के लिए माई-बाप बनकर काम करना पड़ा. उन्होंने बैंक के विचारों को अपनी विकास पहल के लिए मार्गदर्शक भी बताया.

इस दौरान पीएम मोदी ने देश में चार जातियों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि देश में सिर्फ चार जातियां हैं गरीब, युवा, महिलाएं और किसान. मैं इन चारों जातियों के सशक्तिकरण के लिए काम कर रहा हूं.

जाति को लेकर पीएम मोदी का बयान

मेरा मानना है कि मूल आस्था और धर्म को छोड़कर इन चार मूल जातियों के उत्थान से ही देश आगे बढ़ेगा. पीएम मोदी ने कहा, मेरे लिए सबसे बड़ी जाति गरीब है, मेरे लिए सबसे बड़ी जाति युवा है, मेरे लिए सबसे बड़ी जाति महिला है, मेरे लिए सबसे बड़ी जाति किसान है. इन चार जातियों के उत्थान से ही भारत विकसित होगा. इसके लिए उन्हें उनके आशीर्वाद की जरूरत है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कार्यक्रम उनके लिए लक्षित कल्याणकारी योजनाओं से छूट गए सभी लोगों की पहचान करेगा और वह आने वाले वर्षों में उनकी पूरी कवरेज सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा, देशभर के लोगों से यह आवाज उठ रही है कि मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है जहां लोगों की दूसरों से उम्मीदें खत्म होती हैं.

भारत न रुकने वाला है और न थकने वाला- मोदी

लाभार्थियों से बातचीत के बाद अपनी टिप्पणी में मोदी ने कहा कि भारत न तो रुकने वाला है और न ही थकने वाला है. क्योंकि लोगों ने देश को विकसित बनाने का संकल्प ले लिया है. मोदी ने कहा, "लोगों ने वह दौर भी देखा है जब पिछली सरकारें खुद को लोगों का 'माई-बाप' मानती थीं. इसलिए आजादी के दशकों बाद भी आबादी का एक बड़ा हिस्सा बुनियादी सुविधाओं से वंचित था."

ये भी पढ़ें: Rajasthan Assembly Elections 2023: इस बार गांव और किसान तय करेंगे नेताओं की तकदीर

मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि आधी से अधिक आबादी का सरकार पर से भरोसा उठ गया है. क्योंकि उन्हें किसी भी लाभ के लिए बिचौलियों पर निर्भर रहना पड़ता है और कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. जबकि उनकी सरकार विभिन्न कल्याणकारी उपायों के लिए नामांकन करने के लिए जनता तक पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें राजनीतिक गणनाओं और वोट बैंक के विचारों से संचालित होती थीं. "इसलिए, लोग ऐसी 'माई-बाप' सरकारों की घोषणाओं पर कभी भरोसा नहीं करते थे. हमने इसे बदल दिया है और अब जो सरकार है वह लोगों को भगवान का रूप मानती है और हम 'सत्ता भाव' नहीं, बल्कि 'सेवा भाव' के साथ काम करते हैं."

पहल ने लिया जन आंदोलन का रूप!

नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के महज 15 दिनों में ही लोग साथ चल रहे हैं और इसमें शामिल हो रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, अब तक 'मोदी की गारंटी' की गाड़ी 12,000 से ज्यादा पंचायतों तक पहुंच चुकी है और 30 लाख से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हुए हैं. उन्होंने कहा, "माताएं और बहनें 'मोदी की गारंटी' के इस वाहन तक पहुंच रही हैं. इस पहल ने एक जन आंदोलन का रूप ले लिया है और लोग इसे आगे बढ़ा रहे हैं."

प्रधान मंत्री द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सरकार की प्रमुख योजनाओं को पूरा करने के उद्देश्य से पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सके.

जन औषधि केंद्रों की बढ़ी संख्या

कार्यक्रम के दौरान, मोदी ने एम्स, देवघर में ऐतिहासिक 10,000वें केंद्र का उद्घाटन करने के बाद जन औषधि केंद्रों की संख्या, जो रियायती दरों पर दवाएं बेचते हैं, 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की पहल भी शुरू की.

ड्रोन दीदी योजना को भी किया गया लॉन्च

इस योजना का लक्ष्य 2024-25 से 2025-2026 की अवधि के दौरान कृषि उद्देश्यों के लिए किसानों को किराये की सेवाएं प्रदान करने के लिए 15,000 चयनित महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन प्रदान करना है. पीएम मोदी ने कहा कि वह चाहते हैं कि इन महिलाओं को उनके गांवों में सम्मान मिले और कुछ लोगों ने इस पहल के लिए 'नमो ड्रोन दीदी' का नाम सुझाया है. उन्होंने कहा, ड्रोन पायलट के रूप में प्रशिक्षित महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त होंगी और लोगों का सम्मान प्राप्त करेंगी. उन्होंने कहा, ''मेरा सपना गांवों में रहने वाली और स्वयं सहायता समूहों के साथ काम करने वाली 2 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाना है.''

देश में मोदी के नाम का बज रहा डंका

उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्रों को अब "मोदी की दवा की दुकान" कहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे केंद्रों पर लगभग 2000 प्रकार की दवाएं 80 से 90 प्रतिशत छूट पर बेची जाती हैं. यह देखते हुए कि 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त अनाज प्रदान करने वाली पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया है. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि "मोदी की गारंटी का मतलब सभी गारंटी को पूरा करने की गारंटी".

POST A COMMENT