प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) एक केंद्रीय सेक्टर की स्कीम है. इस योजना की शुरूआत केंद्र की मोदी सरकार ने सीमांत और कम जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार अभी तक 16 किस्त जारी कर चुकी है. अब पीएम किसान के लाभार्थी 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार जल्द ही 17वीं किस्त जारी कर सकती है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत सभी भूमि धारक किसान परिवारों को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं. ये रुपये 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में कर के दिए जाते हैं. खास बात यह है कि ये राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाती है. ऐसे पीएम किसान योजना केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. यह योजना 1 दिसंबर, 2018 को चालू की गई थी. इसी बीच खबर है कि सरकार ने ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. जो किसान eKYC नहीं कराएंगे, वे पीएम किसान के लाभ से वंचित रह सकते हैं. अगर किसान चाहें तो घर बैठे-बैठे खुद से भी ऑनलाइन ई-केवाईसी कर सकते हैं.
वहीं, खबर ये भी है कि सरकार जून या जुलाई में पीएम किसान की 17वीं किस्त जारी कर सकती है. लेकिन इसका लाभ उठाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी जरूर कराना होगा. हालांकि, अभी तक केंद्र सरकार की तरफ से 17वीं किस्त जारी किए जाने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. खास बात यह है कि केंद्र सरकार ने 16वीं किस्त 28 फरवरी को जारी की थी. तब उसने 21 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी की थी. वहीं, 9 करोड़ से अधिक किसानों ने पीएम किसान योजना का लाभ उठाया था.
ये भी पढ़ें- अप्रैल महीने में लीची में ये दो खाद डालना जरूरी, फलों का बढ़ जाएगा साइज
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में सिर्फ 3600 रुपये क्विंटल बिक रही है सरसों, सोयाबीन का दाम मात्र 3000 रुपये
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today