PM Kisan के पैसे खाते में नहीं आए तो तुरंत करें ये 5 काम, गड़बड़ी की आसानी से हो जाएगी जांच PM Kisan के पैसे खाते में नहीं आए तो तुरंत करें ये 5 काम, गड़बड़ी की आसानी से हो जाएगी जांच
17वीं किस्त जारी करने की घोषणा कर पीएम मोदी ने ये साफ कर दिया कि उनकी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही पहली फाइल किसान कल्याण से जुड़ी है.
PM Kisan की 17वीं किस्तकिसान तक - Noida,
- Jun 18, 2024,
- Updated Jun 18, 2024, 10:34 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3.0 कार्यभार संभालते ही पीएम किसान निधि कार्यक्रम की 17वीं किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी. आपको बता दें किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए सरकार द्वारा यह योजना चलाई गई है. इस योजना के तहत किसानों के खाते में हर साल सरकार द्वारा 6000 रुपये भेजे जाते हैं. ऐसे में 17वीं किस्त की राशि करीब 20,000 करोड़ रुपये है. इससे करीब 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा. 17वीं किस्त जारी करने की घोषणा कर पीएम मोदी ने ये साफ कर दिया कि उनकी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही पहली फाइल किसान कल्याण से जुड़ी है. पीएम मोदी ने कहा आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं. इसी में आज यानी 18 जून को किसानों के खाते में पीएम किसान कि 17वीं किस्त भेजी जाएगी. ऐसे में किसी कारण अगर खाते में पीएम किसान का पैसा नहीं आए तो तुरंत करें ये 5 काम.
ऑनलाइन चेक करें स्टेटस?
- आधिकारिक पीएम किसान वेबसाइट पर जाएं. फिर लाभार्थी पेज पर क्लिक करें.
- "लाभार्थी स्थिति" पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर या खाता संख्या दर्ज करें.
- "डेटा प्राप्त करें" पर क्लिक करें. इसके बाद आप लाभार्थी की स्थिति देख पाएंगे.
ये भी पढ़ें: PM मोदी का वाराणसी दौरा आज, जारी करेंगे पीएम किसान निधि...पढ़िए दिनभर के कार्यक्रम की पूरी डिटेल
अटक सकती है किस्त
- लाभार्थी का डुप्लीकेट नाम.
- KYC पूरा न होना.
- आवेदन फॉर्म भरते समय IFSC कोड गलत होना.
- बैंक खाते बंद या वैध न होना, खाता ट्रांसफर, ब्लॉक या फ्रीज होना.
- लाभार्थी का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक न होना.
- अनिवार्य फ़ील्ड मान गायब होना.
- बैंक, पोस्ट ऑफिस का नाम अमान्य होना.
- लाभार्थी का खाता नंबर लाभार्थी कोड और योजना से संबंधित न होना.
- खाता और आधार दोनों अमान्य होना.
जरूरी है ये 5 काम
- अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक रखें
- बैंक खाते की स्थिति के साथ अपना आधार सीडिंग जांचें
- अपने आधार सीडेड बैंकखाते में अपना डीबीटी विकल्प एक्टिव रखें
- अपना ई-केवाईसी पूरा करें
- पीएम किसान पोर्टल में "Know Your Status" मॉड्यूल के तहत अपनी आधार सीडिंग स्थिति की जांच करें