scorecardresearch
UP: लखनऊ-रायबरेली समेत इन जिलों में 1 नवंबर से होगी धान की खरीद, 48 घंटे के अंदर किसानों को मिलेगा पैसा

UP: लखनऊ-रायबरेली समेत इन जिलों में 1 नवंबर से होगी धान की खरीद, 48 घंटे के अंदर किसानों को मिलेगा पैसा

Paddy procurement: उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए खाद्य-रसद विभाग व अन्य क्रय एजेंसियों के कुल 4000 क्रय केंद्र निर्धारित किए गए हैं. क्रय केंद्र सुबह 9 से शाम 5 बजे तक संचालित होंगे. 

advertisement
यूपी में 4000 धान क्रय केंद्र किये गए हैं स्थापित (Photo Credit-Kisan Tak) यूपी में 4000 धान क्रय केंद्र किये गए हैं स्थापित (Photo Credit-Kisan Tak)

पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 नवंबर 2024 से धान खरीद (Paddy procurement) शुरू हो जाएगी. लखनऊ संभाग के जनपदों में खरीद अलग-अलग तिथियों में रखी गई है. लखनऊ संभाग के लखनऊ, रायबरेली व उन्नाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ पहली नवंबर से खरीद शुरू होगी, जबकि हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर में पहली अक्टूबर से धान खरीद चल रही है. 
धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये व धान ग्रेड ए का 2320 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है. किसानों को धान की उतराई, छनाई व सफाई की मद में 20 रुपये प्रति कुंतल की दर से प्रतिपूर्ति की जाएगी. उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए खाद्य-रसद विभाग व अन्य क्रय एजेंसियों के कुल 4000 क्रय केंद्र निर्धारित किए गए हैं. 

योगी सरकार का निर्देश- 48 घंटे के अंदर करें भुगतान

योगी सरकार ने किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान कराने का निर्देश दिया है. खाद्य-रसद विभाग की तरफ से धान खरीद के लिए 1 सितंबर से पंजीकरण चल रहा था. धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये व धान ग्रेड ए का 2320 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है. 

प्रदेश भर में 4000 क्रय केंद्र किये गए हैं स्थापित

उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए खाद्य-रसद विभाग व अन्य क्रय एजेंसियों के कुल 4000 क्रय केंद्र निर्धारित किए गए हैं. क्रय केंद्र सुबह 9 से शाम 5 बजे तक संचालित होंगे. कृषि विभाग के मुताबिक खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान से आच्छादित क्षेत्रफल 61.24 लाख हेक्टेयर है. इस वर्ष धान का उत्पादन 265.54 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है. औसत उत्पादन लगभग 43.36 कुंतल प्रति हेक्टेयर अनुमानित है.

पूर्वी उत्तर प्रदेश के इन जिलों में कल से होगी धान खरीद

पूर्वी उत्तर प्रदेश के जनपदों में पहली नवंबर से धान खरीद शुरू होगी. यह खरीद पूर्वी उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, देवीपाटन, बस्ती, आजमगढ़, वाराणसी, मीरजापुर व प्रयागराज संभाग में होगी. लखनऊ सम्भाग के लखनऊ, रायबरेली व उन्नाव में भी शुक्रवार से खरीद शुरू होगी. 

यूपी में 28 फरवरी तक चलेगी धान की खरीद

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहली अक्टूबर से शुरू हुई धान खरीद 31 जनवरी 2025 तक चलेगी. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान खरीद 28 फरवरी 2025 तक चलेगी.