आईआईटी जेईई, नीट समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निजी कोचिंग संस्थान मोटी फीस लेते हैं. ऐसे में सरकार ने निशुल्क इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए साथी (SATHEE) पोर्टल शुरू किया है. सरकार ने बताया है कि परीक्षाओं की मुफ्त ऑनलाइन तैयारी के लिए पोर्टल पर 60 हजार से अधिक आवेदन पहुंचे हैं. जबकि, अभी भी कोई भी छात्र तैयारी के लिए पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकता है.
शिक्षा मंत्रालय के उच्चशिक्षा विभाग ने आईआईटी कानपुर के सहयोग से जेईई, एनईईटी और विभिन्न राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग और अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए साथी पोर्टल शुरू किया है. शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने सोमवार को लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को इस सुविधा के बारे में शिक्षकों और छात्रों को सूचित करने के लिए लिखा है. ताकि इस पोर्टल का उपयोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और ज्ञान वृद्धि के लिए किया जा सकता है.
जेईई और अन्य इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों का समर्थन करने के लिए 21 नवंबर 2023 को आईआईटी टॉपर्स, शिक्षाविदों और विषय विशेषज्ञों की ओर से क्यूरेट किया गया जेईई का 45 दिनों का क्रैश कोर्स शुरू किया गया है. यह क्रैश कोर्स अंग्रेजी समेत 5 भाषाओं में उपलब्ध है. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित ट्रांसलेशन टूल भी विकसित किया है. यह टूल 22 भारतीय भाषाओं में अनुवाद करने की क्षमता रखता है. इस टूल और इसकी उपयोगिता के बारे में जागरूकता के लिए संस्थानों, कॉलेजों में कई कार्यशालाएं, सेमिनार आयोजित किए गए हैं.
शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने कहा कि 45 दिन का क्रैश कोर्स इंजीनियरिंग के केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, फिजिक्स विषयों के लिए भी पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है. शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि 12 दिसंबर 2023 तक साथी (SATHEE) पोर्टल पर 60,000 से अधिक छात्रों ने निशुल्क परीक्षा की तैयारी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि, कोई भी छात्र कभी भी पोर्टल पर जाकर परीक्षा की तैयारी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें - चावल की महंगी कीमत से राहत मिलेगी, ट्रेडर्स को रिटेल प्राइस घटाने के निर्देश, खरीद टारगेट घटने पर सरकार का फैसला
ये भी पढ़ें - शादी के सीजन में एंटीक और जड़ाऊ गहने खूब बिके, शादी पर ज्वेलरी का खर्च दोगुना हुआ
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today