राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में मोदी की महिला सशक्तिकरण की गारंटी को पूरा करने का निर्णय लिया है. यहां की महिलाओं को महतारी वंदना योजना के तहत एक मार्च से एक हजार रुपये प्रति माह मिलना शुरू हो जायेगा. इसके आवेदन सोमवार 5 फरवरी से भरे जाएंगे. विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता से कई वादे किये थे, जिन्हें मोदी की गारंटी कहा गया था. इन वादों को पूरा करने का सिलसिला जारी है. इस योजना को लागू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को 1 मार्च 2024 से पैसा मिलना शुरू हो जाएगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला की उम्र 1 जनवरी 2024 को 21 साल होनी चाहिए.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को इस संबंध में घोषणा की. महतारी वंदन योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे यानी इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति वर्ष 12 हजार रुपये दिए जाएंगे. यह पैसा सीधे महिलाओं के बैंक खाते में जमा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पीएम फसल बीमा योजना सूची में नाम कैसे चेक करें? इन 6 स्टेप्स में हो जाएगा काम
गौरतलब है कि बीजेपी ने राज्य में चुनाव के दौरान महतारी वंदन योजना की घोषणा की थी. माना जा रहा है कि बीजेपी का यह वादा उसे पांच साल बाद छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी कराने में भी मददगार साबित हुआ. महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
महतारी वंदन योजना के तहत 5 से 20 फरवरी तक महिलाओं से ऑनलाइन आवेदन कराये जायेंगे. महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए महिला को छत्तीसगढ़ का निवासी होना अनिवार्य है. महतारी वंदन योजना का लाभ विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाएं भी उठा सकती हैं.
महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन जमा करने के लिए वेबसाइट https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in पर जाना होगा. इस योजना के लिए आवेदन निःशुल्क होगा. इसके अलावा आवेदन के लिए जो मोबाइल ऐप बनाया गया है उस पर जाकर भी आवेदन सबमिट किया जा सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today