महाराष्‍ट्र के किसानों के लिए खुशखबरी! सोलर स्प्रे पंप पर 100 फीसदी तक सब्सिडी

महाराष्‍ट्र के किसानों के लिए खुशखबरी! सोलर स्प्रे पंप पर 100 फीसदी तक सब्सिडी

सरकार ने इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. किसान सीधे अपने मोबाइल फोन से महा-डीबीटी (MahaDBT) पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पहले इस तरह की योजनाओं में लाभार्थियों का चयन लॉटरी सिस्‍टम से होता था, लेकिन इस बार सरकार ने इसे 'फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व' आधार पर लागू किया है. यानी जितनी जल्दी आवेदन करेंगे, उतनी जल्दी लाभ मिलेगा. 

Advertisement
महाराष्‍ट्र के किसानों के लिए खुशखबरी! सोलर स्प्रे पंप पर 100 फीसदी तक सब्सिडी

महाराष्‍ट्र सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए साल 2025 में सोलर ऑपरेटेड स्प्रे पंप योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत किसानों को फसलों पर छिड़काव के लिए आधुनिक और इको-फ्रेंडली उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. खास बात यह है कि इन पंपों पर सरकार 100 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है. महाराष्‍ट्र सरकार की यह योजना किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और खेती की लागत घटाने की दिशा में बड़ा कदम है. अगर आप महाराष्‍ट्र के किसान हैं और फसल संरक्षण के लिए किफायती और टिकाऊ समाधान चाहते हैं, तो इस योजना का लाभ उठाना आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा.

क्या है यह योजना?

सरकार ने इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. किसान सीधे अपने मोबाइल फोन से महा-डीबीटी (MahaDBT) पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पहले इस तरह की योजनाओं में लाभार्थियों का चयन लॉटरी सिस्‍टम से होता था, लेकिन इस बार सरकार ने इसे 'फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व' आधार पर लागू किया है. यानी जितनी जल्दी आवेदन करेंगे, उतनी जल्दी लाभ मिलेगा. 

किसानों के लिए फायदे

  • सोलर स्प्रे पंप से ईंधन पर खर्च खत्म हो जाएगा. 
  • यह पंप टिकाऊ होते हैं और रखरखाव का खर्च भी बहुत कम आता है. 
  • किसानों को छिड़काव की प्रक्रिया आसान और सस्ती हो जाएगी. 
  • पर्यावरण के लिए भी यह एक सुरक्षित और स्वच्छ विकल्प है. 

कैसे करें आवेदन

  • किसान को MahaDBT पोर्टल पर लॉगइन करना होगा. 
  • आवेदन शुल्क सिर्फ 23.60 रुपये जिसे किसान UPI, QR कोड, डेबिट कार्ड या बाकी डिजिटल तरीकों से जमा कर सकते हैं. 
  • भुगतान के बाद रसीद को PDF फॉर्मेट में सेव या प्रिंट करना जरूरी है. 
  • इसके लिए पोर्टल पर 'View Item History' विकल्प में जाकर योजना चुनें और 'View Receipt' पर क्लिक करें. 
  • आवेदनकर्ता किसान होना चाहिए और उसके पास वैध किसान आईडी होना अनिवार्य है. 

क्यों है यह योजना खास?

यह योजना किसानों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, क्योंकि इससे न केवल लागत घटेगी बल्कि खेती के काम में समय की बचत भी होगी.आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल तकनीक का इस्तेमाल करके किसान अपनी फसल की सुरक्षा आसानी से कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT