scorecardresearch
राशन में गेहूं-चावल के साथ मिलेगा एक और अनाज, तैयारी में जुटी ये राज्य सरकार

राशन में गेहूं-चावल के साथ मिलेगा एक और अनाज, तैयारी में जुटी ये राज्य सरकार

मध्य प्रदेश सरकार भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली में मोटे अनाज को शामिल करने की तैयारी में है. मोटे अनाज को बढ़ावा देने और हर घर तक मोटे अनाज को पहुंचाने के लिए अब पीडीएस के तहत गेहूं और चावल के साथ मोटे अनाज की भी वितरण की जाएगी.

advertisement
राशन में मिलेगा एक और अनाज राशन में मिलेगा एक और अनाज

देश के कई राज्यों में पीडीएस के तहत गरीब लोगों को अनाज दिया जाता है. इसमें राशन कार्ड धारकों को फ्री में गेहूं-चावल मिलता है. ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार गरीबों को इस फ्री राशन में एक और अनाज को शामिल करने पर विचार कर रही है. दरअसल, श्रीअन्न यानी मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान के तहत मध्य प्रदेश सरकार भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) में मोटे अनाज को शामिल करने की तैयारी में है. इस मोटे अनाज में मक्का को शामिल करने की योजना पर मंथन चल रहा है. लेकिन, मक्का की आपूर्ति पांच करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए कैसे की जाएगी, यह बड़ी चिंता का विषय है.

मक्के को शामिल करने पर विचार

इसको लेकर कुछ साल पहले जब मक्का को पीडीएस में शामिल किया गया था, तब सरकार को काफी नुकसान झेलना पड़ा था. इसके साथ ही मक्का दो से तीन महीने तक ही स्टोर करके रखा जा सकता है. यह भी सरकार के लिए एक चुनौती है. ऐसे में पीडीएस में शामिल करने से पहले अधिकारी कई पहलुओं पर विचार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- Soybean: महाराष्‍ट्र-कर्नाटक में MSP पर सोयाबीन खरीदेगी 'सरकार', मध्‍य प्रदेश-राजस्‍थान के लिए कब ऐलान?

दूसरे राज्यों से मक्का लेने पर विचार

बता दें कि मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा क्षेत्र में मक्का की खेती अधिक होती है. इसके अलावा प्रदेश में अन्य जगहों पर उत्पादन अधिक नहीं होता है. इसलिए, राशन में मक्का देने के लिए अधिक से अधिक सप्लाई की जरूरत होगी. सरकार इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से आकलन करा रही है. ऐसे में मक्के की आपूर्ति दूसरे राज्यों से भी लेने पर विचार किया जा रहा है. अगर सप्लाई की परेशानी दूर हो जाए तो मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही कोटे में मक्का देने लगेगी. मोटे अनाजों को राशन में देने के पीछे इसका इस्तेमाल और खेती को बढ़ाने की योजना है. इसका आह्वान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं. अब यह काम विश्वस्तर पर चल रहा है.

मिलेट्स को दिया जा रहा है बढ़ावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यूएन ने पिछले साल 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया था. मिलेट्स यानी मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए सरकार ही नहीं, अलग-अलग क्षेत्रों में भी काफी तेजी से काम हो रहा है. इसी में एक सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली यानी कि पीडीएस भी है. यह सरकार एक बड़ा सिस्टम है, जिसके जरिए लोगों को अनाज दिया जाता है. यही कारण है कि अब मध्य प्रदेश सरकार मक्का और मोटे अनाज को फ्री राशन में दिए जाने को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है.