
Vegetable Nursery: रायबरेली जिले में सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना रायबरेली जिला उद्यान विभाग के द्वारा शुरू की गई है. जहां पर किसानों को उन्नत किस्म के सब्जियों की खेती के लिए एक पौधों की नर्सरी तैयार की गई है. किसान तक से बातचीत में उद्यान निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि किसानों की एक चिंता या एक सवाल हमेशा रहता है कि उन्नत किस्म और अच्छी क्वालिटी के सब्जियों के पौधे कहां से खरीदें. इसलिए उद्यान विभाग की तरफ से जो भी किसान मौसमी सब्जियों की खेती करना चाहते हैं, तो रायबरेली जिले के शिवगढ़ कस्बा में स्थित उद्यान विभाग की हाईटेक नर्सरी से मौसमी सब्जियों के पौधे सस्ते दामों में खरीद सकते हैं.
उन्होंने बताया कि जो किसान किसी भी सब्जी का बीज स्वयं लेकर आएगा, उसको एक पौधा एक रुपये में दिया जाएगा. वहीं एक पौधे का दाम 2 रुपये है. जिससे किसान पौधे लेकर अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं. उद्यान निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह बताते हैं कि इस हाईटेक नर्सरी में किसानों को लौकी, कद्दू, मिर्च, शिमला मिर्च, तुरई, करेला, गेंदा, पपीता, खीरा, नींबू, सहित दर्जनों प्रकार के पौधे मिलेंगे, वो भी बेहद सस्ते सरकारी रेट पर.
उन्होंने बताया कि जो भी किसान उद्यानिक खेती शुरू करना चाहते हैं .उनके लिए उद्यान विभाग के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा.
रायबरेली के उद्यान निरीक्षक ने बताया कि जब इस हाईटेक नर्सरी की शुरुआत हुई थी, तो उस वक्त 80 हजार सब्जियों के पौधे किसानों को निशुल्क दिया गया था. उन्होंने बताया कि अकसर किसानों के अपनी नजदीकी नर्सरी की भी जानकारी नहीं होती. यहां सभी पौधों पौधों की वैरायटी, फसल की किस्में आदि की जानकारी मौजूद है. यदि किसान बागवानी करने का मन बना रहे हैं तो पौधे तैयार करवाने के लिए ऑर्डर भी दे सकते हैं. यहां बागवानी के लिए हर तरीके का प्लांटिंग मटेरियल वाजिब दामों पर मिलता है. अच्छी बात यह है कि इस नर्सरी के रजिस्ट्रेशन का कोई चार्ज नहीं लगता है. यहां बिना कोई चार्ज दिए जानकारी लेकर बागवानी करने के लिए बीज या पौधे सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today