दिल्ली में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय भारतीय व्यापार मेले में हरियाणा सरकार लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देगी. राज्य सरकार ने इसमें स्वयं सहायता समूहों (SHG) और किसान उत्पादक समूहों (FPO) के उत्पादों को प्रदर्शित करने का फैसला किया है. राज्य सरकार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य व्यापार मेलों में भी एसएचजी और एफपीओ उत्पादों को बढ़ावा देने की योजना बना रही है, ताकि किसानों और ग्रामीण महिलाओं की आमदनी में इजाफा हो सके. मुख्य सचिव संजीव कौशल चंडीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय भारतीय व्यापार मेले की तैयारियों को लेकर हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण की गवर्निंग बॉडी की 34 वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
मुख्य सचिव ने दावा किया कि राज्य सरकार महिलाओं एवं किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की कोशिश में जुटी हुई है. एसएचजी एवं एफपीओ उत्पाद इसका प्रमुख उदाहरण हैं. दोनों को प्रमोट करने का प्लान है. उन्होंने कहा कि सरकार एसएचजी एवं एफपीओ को को सपोर्ट कर रही है ताकि यह समूह अपने उत्पादों को व्यापक स्तर पर जनता तक पहुंचा सके. किसान अपनी इनकम को बढ़ा सकें. एफपीओ के जरिए किसानों को कारोबार करना आसान हुआ है.
इसे भी पढ़ें: Paddy Procurement: समय से पहले धान खरीद शुरू करने की तैयारी में हरियाणा सरकार, केंद्र से मांगी अनुमति
कौशल ने कहा कि एसएचजी एवं एफपीओ के उत्पादों का चयन करने के लिए एक राज्य स्तरीय कमेटी का गठित की जाएगी. ताकि समूहों से संपर्क स्थापित कर अंतिम रूप दिया जा सके. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मेले में राज्य के उत्पादों को व्यवसायिक रूप में बढ़ावा देने के लिए बड़े स्तर का स्टाल लगाया जाए, जिसमें ज्यादा से ज्यादा उत्पादों को डिस्प्ले किया जा सके. यह स्टाल आगंतुकों के लिए एसएचजी एवं एफपीओ उत्पादों की वैराइटी का पता लगाने के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करेगा.
मुख्य सचिव ने कहा कि ऑर्गेनिक एवं हर्बल उत्पाद स्वास्थ्यवर्धक एवं लाभदायक होते हैं. सरकार द्वारा ऐसे उत्पादों को प्रमोट करने पर फोकस किया जा रहा है. इनमें एमएसएमई उत्पादों को भी शामिल किया जाएगा. एमएसएमई योजना के तहत एसएचजी एवं एफपीओ के उत्पादों की मार्केटिंग के लिए राष्ट्रीय स्तर पर लाने व ले जाने में सहायता दिए जाने का भी प्रावधान है.
बैठक में आईटीपीओ द्वारा आयोजित एक बहु-उत्पाद एक्सपो, ईस्ट हिमालयन एक्सपो, गुवाहाटी में 1 से 5 अक्टूबर, 2023 तक भाग लेने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी. इसके अलावा 3 से 5 नवंबर, 2023 तक प्रगति मैदान, नई दिल्ली में वर्ल्ड फूड इंडिया-2023 में तथा मार्च 2024 में प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले आहार अंतर्राष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेले-2024 में भी भाग लेगा.
इसे भी पढ़ें: एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी की 'चोट' से घायल किसानों को खुद फसल बीमा का 'मरहम' लगाएगी सरकार
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today